{"_id":"691471ddc5716cb2a5071cd7","slug":"education-is-essential-for-personality-development-and-society-vikramaditya-shimla-news-c-19-sml1002-630890-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"शिक्षा व्यक्तित्व विकास, समाज \nके लिए आवश्यक : विक्रमादित्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शिक्षा व्यक्तित्व विकास, समाज के लिए आवश्यक : विक्रमादित्य
विज्ञापन
विज्ञापन
दयानंद स्कूल के समारोह में मेधावी किए सम्मानित
बच्चों से किया नशे से दूर रहने का आह्वान
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। राजधानी के गेयटी थियेटर में बुधवार को दयानंद पब्लिक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और स्कूल के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्तित्व विकास और समाज की बेहतरी के लिए आवश्यक है, जो ज्ञान, कौशल और मूल्यों को बढ़ावा देती हैं। शिक्षा आर्थिक और सामाजिक प्रगति का आधार है जो बच्चों को नशे से दूर रखते हुए अपने भविष्य के लिए सही निर्णय लेने और चुनौतियों का सामना करने की क्षमता विकसित करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दयानंद पब्लिक स्कूल शहर के अग्रणी स्कूलों में गिना जाता है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वह नशे से दूर रहकर एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें और अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करें। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य अनुपम ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए स्कूल में सालभर आयोजित की गईं विभिन्न गतिविधियों एवं शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे मेधावी छात्र-छात्राओं की जानकारी दी।
स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लोक निर्माण मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 31 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। इस दौरान उन्होंने स्कूल के न्यूज लेटर इकोस ऑफ एक्सीलेंस का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में डीएवी स्कूल ठियोग के प्रधानाचार्य मिस्टर थापा, डीएवी स्कूल शोघी के प्रधानाचार्य लखबीर सिंह, मंडल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गोपाल शर्मा, नगर निगम के पार्षद, स्कूल प्रबंधन के सदस्य मौजूद रहे।
Trending Videos
बच्चों से किया नशे से दूर रहने का आह्वान
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। राजधानी के गेयटी थियेटर में बुधवार को दयानंद पब्लिक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और स्कूल के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्तित्व विकास और समाज की बेहतरी के लिए आवश्यक है, जो ज्ञान, कौशल और मूल्यों को बढ़ावा देती हैं। शिक्षा आर्थिक और सामाजिक प्रगति का आधार है जो बच्चों को नशे से दूर रखते हुए अपने भविष्य के लिए सही निर्णय लेने और चुनौतियों का सामना करने की क्षमता विकसित करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दयानंद पब्लिक स्कूल शहर के अग्रणी स्कूलों में गिना जाता है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वह नशे से दूर रहकर एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें और अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करें। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य अनुपम ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए स्कूल में सालभर आयोजित की गईं विभिन्न गतिविधियों एवं शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे मेधावी छात्र-छात्राओं की जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लोक निर्माण मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 31 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। इस दौरान उन्होंने स्कूल के न्यूज लेटर इकोस ऑफ एक्सीलेंस का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में डीएवी स्कूल ठियोग के प्रधानाचार्य मिस्टर थापा, डीएवी स्कूल शोघी के प्रधानाचार्य लखबीर सिंह, मंडल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गोपाल शर्मा, नगर निगम के पार्षद, स्कूल प्रबंधन के सदस्य मौजूद रहे।