{"_id":"6914a63be715d9da12040bf1","slug":"excellent-students-of-the-university-will-get-the-opportunity-to-go-abroad-shimla-news-c-19-sml1002-631156-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: विवि के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को\nमिलेगा विदेश जाने का मौका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: विवि के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को मिलेगा विदेश जाने का मौका
विज्ञापन
विज्ञापन
एससीए बैठक में कुलपति ने दी जानकारी
बोले, विदेश में बतौर एंबेसडर करेंगे विवि का प्रतिनिधित्व
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने बुधवार को एससीए पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक की। विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्राे. ममता मोक्टा की मौजूदगी में हुई बैठक में कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने कहा कि पढ़ाई और शोध में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विदेश जाने का मौका मिलेगा। यह छात्र यूनिवर्सिटी के एंबेसडर के रूप में विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाएंगे।
बैठक में विश्वविद्यालय की विकास योजनाओं और छात्रों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। कुलपति ने कहा यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की सफलता, अनुशासन तथा सकारात्मक भागीदारी से ही संस्थान की पहचान बढ़ेगी। उन्होंने छात्रों को विश्वविद्यालय के सजग और सक्रिय सहभागी के रूप में कार्य करने का आह्वान किया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के समग्र विकास के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से शैक्षणिक सुविधाओं, प्रयोगशालाओं, छात्रावासों का रखरखाव और मरम्मत का कार्य करने के साथ ही खेल ढांचे को भी मजबूत किया जाएगा। उन्होंने स्वच्छता और रखरखाव व्यवस्था को और बेहतर बनाने को कहा। बैठक में डीन ऑफ स्टडीज आचार्य बीके शिवराम, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर आचार्य ममता मोक्टा, डीन प्लानिंग प्रो. जोगिंदर सिंह धीमान, डीएसडब्ल्यू कार्यालय के अधिकारी और विद्यार्थी मौजूद रहे।
Trending Videos
बोले, विदेश में बतौर एंबेसडर करेंगे विवि का प्रतिनिधित्व
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने बुधवार को एससीए पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक की। विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्राे. ममता मोक्टा की मौजूदगी में हुई बैठक में कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने कहा कि पढ़ाई और शोध में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विदेश जाने का मौका मिलेगा। यह छात्र यूनिवर्सिटी के एंबेसडर के रूप में विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाएंगे।
बैठक में विश्वविद्यालय की विकास योजनाओं और छात्रों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। कुलपति ने कहा यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की सफलता, अनुशासन तथा सकारात्मक भागीदारी से ही संस्थान की पहचान बढ़ेगी। उन्होंने छात्रों को विश्वविद्यालय के सजग और सक्रिय सहभागी के रूप में कार्य करने का आह्वान किया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के समग्र विकास के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से शैक्षणिक सुविधाओं, प्रयोगशालाओं, छात्रावासों का रखरखाव और मरम्मत का कार्य करने के साथ ही खेल ढांचे को भी मजबूत किया जाएगा। उन्होंने स्वच्छता और रखरखाव व्यवस्था को और बेहतर बनाने को कहा। बैठक में डीन ऑफ स्टडीज आचार्य बीके शिवराम, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर आचार्य ममता मोक्टा, डीन प्लानिंग प्रो. जोगिंदर सिंह धीमान, डीएसडब्ल्यू कार्यालय के अधिकारी और विद्यार्थी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन