रोहतांग में बुधवार को बर्फबारी और ऊपरी शिमला, कुल्लू में बारिश-ओलावृष्टि हुई। अटल टनल रोहतांग और जलोड़ी दर्रा में बसों की आवाजाही बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी बंद रही। कुल्लू की तीर्थन घाटी में भारी ओलावृष्टि से प्लम, मटर और गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। रामपुर, नारकंडा और आनी में फ्लावरिंग से पूर्व ओलावृष्टि से सेब की फसल प्रभावित हुई है। 27 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। 28 मार्च को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 29 और 30 मार्च को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में तीसरे दिन भी ऊंचे इलाकों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहा। रोहतांग दर्रा के साथ बारोलाचा, कुंजुम दर्रा, अटल टनल के दोनों छोर के अलावा कोकसर व जलोड़ी दर्रा में बर्फ के फाहे गिरने का दौर जारी रही। मंगलवार रात को रोहतांग दर्रा में 15 सेंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ। बुधवार सुबह मौसम खुल गया, लेकिन दोपहर बाद मौसम फिर से खराब हो गया। बुधवार दोपहर बाद रामपुर, नारकंडा और आनी क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई।
रामपुर उपमंडल के 12/20 क्षेत्र, आनी के डुगाशिगान, नारकंडा, मतियाना और आसपास के क्षेत्रों में शाम चार बजे ओलावृष्टि हुई। ऊंचाई वाले इलाकों में इसका अधिक असर नहीं पड़ा, जबकि मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में फ्लावरिंग से पूर्व हुई ओलावृष्टि से सेब की फसल प्रभावित होने का बागवानों को डर सता रहा है। जिला कुल्लू की तीर्थन घाटी में भारी ओलावृष्टि ने प्लम, मटर और गेहूं की फसल को बरबाद कर दिया। तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत नोहांडा, सरची और पेखड़ी में जमकर ओलावृष्टि हुई है। इससे प्लम के साथ-साथ गेहूं और मटर की फसल को नुकसान पहुंचा।
ऊना में अधिकतम तापमान 33.0, बिलासपुर में 29.0, हमीरपुर में 28.6, सुंदरनगर में 27.5, नाहन में 27.6, मंडी में 27.2, कांगड़ा में 28.2, सोलन में 26.5, भुंतर में 25.2, चंबा में 21.8, धर्मशाला में 20.2, शिमला में 19.4, कल्पा में 12.0, डलहौजी में 11.1, कुफरी में 11.0 और केलांग में 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। उधर, मंगलवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 5.8, कल्पा में माइनस 1.0, मनाली में 3.6, डलहौजी में 5.6, धर्मशाला में 8.0, शिमला में 8.4 और कांगड़ा में 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
रोहतांग में बुधवार को बर्फबारी और ऊपरी शिमला, कुल्लू में बारिश-ओलावृष्टि हुई। अटल टनल रोहतांग और जलोड़ी दर्रा में बसों की आवाजाही बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी बंद रही। कुल्लू की तीर्थन घाटी में भारी ओलावृष्टि से प्लम, मटर और गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। रामपुर, नारकंडा और आनी में फ्लावरिंग से पूर्व ओलावृष्टि से सेब की फसल प्रभावित हुई है। 27 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। 28 मार्च को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 29 और 30 मार्च को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में तीसरे दिन भी ऊंचे इलाकों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहा। रोहतांग दर्रा के साथ बारोलाचा, कुंजुम दर्रा, अटल टनल के दोनों छोर के अलावा कोकसर व जलोड़ी दर्रा में बर्फ के फाहे गिरने का दौर जारी रही। मंगलवार रात को रोहतांग दर्रा में 15 सेंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ। बुधवार सुबह मौसम खुल गया, लेकिन दोपहर बाद मौसम फिर से खराब हो गया। बुधवार दोपहर बाद रामपुर, नारकंडा और आनी क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई।
रामपुर उपमंडल के 12/20 क्षेत्र, आनी के डुगाशिगान, नारकंडा, मतियाना और आसपास के क्षेत्रों में शाम चार बजे ओलावृष्टि हुई। ऊंचाई वाले इलाकों में इसका अधिक असर नहीं पड़ा, जबकि मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में फ्लावरिंग से पूर्व हुई ओलावृष्टि से सेब की फसल प्रभावित होने का बागवानों को डर सता रहा है। जिला कुल्लू की तीर्थन घाटी में भारी ओलावृष्टि ने प्लम, मटर और गेहूं की फसल को बरबाद कर दिया। तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत नोहांडा, सरची और पेखड़ी में जमकर ओलावृष्टि हुई है। इससे प्लम के साथ-साथ गेहूं और मटर की फसल को नुकसान पहुंचा।
ऊना में अधिकतम तापमान 33.0, बिलासपुर में 29.0, हमीरपुर में 28.6, सुंदरनगर में 27.5, नाहन में 27.6, मंडी में 27.2, कांगड़ा में 28.2, सोलन में 26.5, भुंतर में 25.2, चंबा में 21.8, धर्मशाला में 20.2, शिमला में 19.4, कल्पा में 12.0, डलहौजी में 11.1, कुफरी में 11.0 और केलांग में 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। उधर, मंगलवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 5.8, कल्पा में माइनस 1.0, मनाली में 3.6, डलहौजी में 5.6, धर्मशाला में 8.0, शिमला में 8.4 और कांगड़ा में 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।