हिमाचल: राजीव बिंदल बोले- प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन नहीं, व्यवस्थाओं का पतन
प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्थाओं का पतन हो रहा है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना का लाभ लाखों प्रदेशवासियों को मिल रहा था, उस लाभ से वंचित करने के बाद भी यह सरकार कोई नई योजना नहीं ला पाई।
विस्तार
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार तीन वर्ष पूर्ण होने पर असहाय प्रतीत हो रही है। अपने इस कार्यकाल में सरकार ने एक भी जन कल्याणकारी योजना शुरू नहीं की है। प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्थाओं का पतन हो रहा है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना का लाभ लाखों प्रदेशवासियों को मिल रहा था, उस लाभ से वंचित करने के बाद भी यह सरकार कोई नई योजना नहीं ला पाई। आयुष्मान भारत केंद्र सरकार की योजना है, उसका लाभ भी हिमाचल के जनमानस को नहीं मिल रहा। 108 एंबुलेंस सेवा पूरी तरह पटरी से उतर गई है।
प्रदेश का बेरोजगार जो इस उम्मीद में था कि पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरी और 5 लाख रोजगार मिलेंगे। तीन वर्ष बाद भी न उसे नौकरी मिली और न ही रोजगार मिला। महिलाओं के उत्थान, गरीबों के कल्याण के लिए भी कोई योजना शुरू नहीं की। उन्होंने कहा कि सरकार ने केवल संस्थानों को बंद करने की योजना ही शुरू की है। मेडिकल कॉलेज नाहन के नए भवन निर्माण के लिए कमेटी के गठन पर पूछे गए सवाल पर बिंदल ने कहा कि सरकारी स्तर पर जब किसी कार्य को लटकाना होता है तो उसके लिए इस तरह की कमेटियों का गठन किया जाता है। पहले कमेटी बनेगी, फिर विस्तार होगा। इतने में समय बीत जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सिरमौर के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा से वंचित कर दिया है। इस अवसर पर मनीष चौहान, विक्रम वर्मा, संजय पुंडीर आदि मौजूद रहे।
हर भारतीय को एआई साक्षरता से सशक्त बनाना लक्ष्य : अनुराग
शिमला। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में एआई फॉर एवरीवन: टूल्स, स्किल्स एंड एथिक्स नाम से दो दिवसीय शैक्षिक कार्यशाला का बुधवार को उद्घाटन किया। ठाकुर ने भारत की एआई क्षेत्र में एक वैश्विक शक्ति बनने और एक सच्ची सॉफ्ट पावर बनने की यात्रा के बारे में बात की। उन्होंने एक ऐसे भविष्य की कल्पना की जहां हर भारतीय एआई साक्षर हो, जो विकसित भारत 2047 के देश के दृष्टिकोण के अनुरूप हो। ठाकुर ने कहा कि एआई इस लक्ष्य को प्राप्त करने में एक महत्वपूर्ण प्रेरक शक्ति होगी, जो उद्योगों को बदल देगी और जीवन में सुधार करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एआई के बारे में जो कहा, उससे हम सभी सहमत हैं। एआई न केवल हमारी राजनीति, हमारी अर्थव्यवस्था, हमारी सुरक्षा और यहां तक कि हमारे समाज को नया रूप दे रहा है, बल्कि एआई इस सदी में मानवता की दिशा भी लिख रहा है। यह एक अभूतपूर्व तकनीकी उपलब्धि है।