सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal: Rihanna honed her skills with a wooden pole, will now play in the national basketball competition.

हिमाचल: लकड़ी के पोल से तराशा हुनर, अब राष्ट्रीय बास्केटबाल स्पर्धा में खेलेंगी रिहाना

संवाद न्यूज एजेंसी, रिकांगपिओ (किन्नौर)। Published by: Krishan Singh Updated Tue, 02 Dec 2025 12:03 PM IST
सार

माध्यमिक पाठशाला यंगपा-2 की छात्रा रिहाना नेगी का राष्ट्रीय बास्केटबॉल अंडर-14 छात्रा वर्ग के लिए चयन हुआ है। 

विज्ञापन
Himachal: Rihanna honed her skills with a wooden pole, will now play in the national basketball competition.
प्रशिक्षक के साथ रिहाना नेगी। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लकड़ी के पोल में अपने हुनर को तराशकर किन्नौर की बेटी रिहाना ने राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में अपनी जगह बना ली है। माध्यमिक पाठशाला यंगपा-2 की छात्रा रिहाना नेगी का राष्ट्रीय बास्केटबॉल अंडर-14 छात्रा वर्ग के लिए चयन हुआ है। किन्नौर से राष्ट्रीय टीम में सिर्फ एक ही छात्रा का चयन हुआ है। विद्यालय में बास्केटबाल का कोर्ट तक उपलब्ध नहीं है। इसके बावजूद कला अध्यापक किरण बिष्ट ने दो साल तक खेल कोच की भूमिका निभाते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कोचिंग दी और सफलता हासिल को। एक लकड़ी खंभे के सहारे सरिये का रिंग बनाकर अस्थाची आस्केटबाल पोल तैयार किया गया और उसी पर अभ्यास करके रिहाना नेगी ने यह सफलता हासिल की।

Trending Videos

राज्य स्तर पर आयोजित अंडर-14 गर्ल्स टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिहाना नेगी ने बास्केटबाल के सभी प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर दी और अपने दमदार खेल के आधार पर राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। अब रिहाना नेगी मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली नेशनल बास्केटबाल अंडर-14 छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में भाग लेंगी और हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी। 9 दिसंबर को बिलासपुर में कोचिंग के लिए जाएगी। 19 से 23 दिसंबर तक मध्य प्रदेश में अंडर-14 छात्रा हिमाचल टीम से खेलेगी। विद्यालय के मुख्य अध्यापक देव नेगी, विजय कुमार शास्त्री, अश्वनी कुमार, एसएमसी अध्यक्ष सरोज कुमारी, रीता कुमारी, मोहन नेगी, प्रतिभा नेगी, स्नेह लता ने बताया कि रिहाना नेगी की लगन, अनुशासन और निरंतर मेहनत इस सफलता की असली कुंजी हैं। विद्यालय और जिले में उत्साह का माहौल है और सभी को उम्मीद है कि रिहाना नेगी राष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करेगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

फायर बाल विश्व कप में खेलेगी भारतीय टीम
कुल्लू। इटली में प्रस्तावित फायर बाल एक्सट्रीम चैलेंज विश्व कप के लिए भारतीय टीम ने भी क्वालिफाई किया है। पहली बार भारतीय टीम फायर बाल विश्व कप खेलेगी। खास बात यह है कि यह टीम जिला कुल्लू के एक ग्रामीण क्षेत्र में तैयार हुई है, जिसने विश्व कप में अपना प्रवेश सुनिश्चित किया है। 14 सदस्य टीम कुल्लू से सोमवार को रवाना हुई हैं। इटली में तीन से नौ दिसंबर तक विश्व कप के मैच खेले जाएंगे। गौर रहे कि देश की फावर बाल टीम में 12 खिलाड़ी और एक कोच और एक प्रबंधक शामिल है। टीम सोमवार को रवाना हुई है और आगामी नौ दिसंबर तक इटली में आयोजित विश्व कप का हिस्सा रहेगी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कटराई के शारीरिक शिक्षक विजय ठाकुर ने कहा कि टीम ने रोजाना ढार्द घंटे कड़ी मेहनत की है।
 

 विश्वकप फापर बाल टीम के खिलाड़ियों ने आधुनिक तकनीक से विकसित मैदानों में अभ्यास नहीं किया। खिलाड़ियों ने महज राजकोष वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कटराई के छोटे से मैदान में प्रशिक्षण लिया है। खिलाड़ियों की मेहनत और विश्व कप खेलने के जज्बे ने देश को विश्व कप के लिए बलालिफाई करवाया है। अब टीम में 12 खिलाड़ी जिनमें पांच युवतियां मुस्कान, दीपिका, आंचल, साक्षी, सुनिता और सात युवा दिशांत, अर्शदीप, राघव, लक्ष्य और शिविन शामिल हैं, वे विश्व विजेता बनने निकले हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed