HPRCA: राज्य चयन आयोग ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए तय कीं तिथियां, यहां जानिए
राज्य चयन आयोग हमीरपुर की ओर से टीजीटी नॉन मेडिकल पोस्ट कोड-25002 एवं टीजीटी मेडिकल पोस्ट कोड-25003 के पदों को भरने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के आयोजन के लिए तिथियां घोषित कर दी हैं।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर की ओर से टीजीटी नॉन मेडिकल पोस्ट कोड-25002 एवं टीजीटी मेडिकल पोस्ट कोड-25003 के पदों को भरने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के आयोजन के लिए तिथियां घोषित कर दी हैं।
टीजीटी मेडिकल के लिए परीक्षा 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा टीजीटी नॉन मेडिकल के लिए 25 से 27 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। राज्य चयन आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा से एक सप्ताह पहले लिंक का प्रावधान किया जाएगा।
इससे अभ्यर्थी अपना रोल नंबर/एडमिट कार्ड अपलोड कर सकेंगे। रोल नंबर व परीक्षा केंद्र की जानकारी मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से भी भेजी जाएगी। अभ्यर्थी अपने रोल नंबर/एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए समय-समय पर आयोग की वेबसाइट, एसएमएस व ईमेल आईडी चेक करते रहें। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस पर व्यक्तिगत रूप से अथवा आयोग के कार्यालय के दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
फील्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की ऑनलाइन लगेगी हाजिरी
फील्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों की अब ऑनलाइन हाजिरी लगेगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं को मोबाइल पर एप डाउनलोड करना होगा। इससे स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों की लोकेशन का पता लगा सकेगा कि वह कहां ड्यूटी दे रहे हैं।
दिल्ली में 27 नवंबर को होगी खाद्य प्राधिकरण की बैठक
अतिरिक्त मुख्य सचिव (खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले) आरडी नजीम 27 नवंबर को नई दिल्ली में होने वाली खाद्य प्राधिकरण की 49वीं बैठक में शामिल होंगे। बैठक दोपहर 3 बजे से 3:30 बजे तक निर्माण भवन के कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित की जाएगी। बैठक में खाद्य सुरक्षा, उपभोक्ता संरक्षण तथा आपूर्ति तंत्र से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी।