HPU Shimla: एचपीयू ने जारी किया दिसंबर में होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल, यहां देखें
कंडक्ट ब्रांच के अनुसार पीजीडीसीए, एमएड, एमएससी डाटा साइंस व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 12 दिसंबर से शुरू होंगी।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने दिसंबर 2025 में होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। कंडक्ट ब्रांच के अनुसार पीजीडीसीए, एमएड, एमएससी डाटा साइंस व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 12 दिसंबर से शुरू होंगी। सभी परीक्षाएं शाम 2 बजे से 5 बजे तक होंगी। पीजीडीसीए प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 से 20 दिसंबर तक चलेंगी। निर्धारित विषयों में प्रोग्रामिंग इन सी, डाटा एंड फाइल स्ट्रक्चर, सिस्टम एनालिसिस एंड डिजाइन, ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग इन सी प्लस प्लस और डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम शामिल है।
प्रदेशभर में 31 परीक्षा केंद्र बनाए
परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें शिमला, सीमा रोहडू, सोलन, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, नाहन, पांवटा साहिब, रिकांगपिओ और रामपुर बुशहर प्रमुख है। एमएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 13, 15, 16, 17, 18 और 20 दिसंबर को होंगी। इसमें शिक्षा का ऐतिहासिक और समाजशास्त्रीय आधार, शोध एवं प्रकाशन नैतिकता, राजनीतिक एवं आर्थिक आधार, सांख्यिकी, शैक्षिक प्रशासन, पाठ्यचर्या निर्माण, शिक्षक शिक्षा और मूल्यांकन जैसे विषय शामिल हैं। एमएड की परीक्षाएं शिमला तथा धर्मशाला के खनियारा केंद्र में होंगी। एमएससी डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डेटशीट में भी संशोधन किया है। प्रोबेबिलिटी एंड स्टेटिस्टिक्स विषय की परीक्षा जो पहले 2 दिसंबर को प्रस्तावित थी अब 13 दिसंबर को होगी। समय पहले की तरह दोपहर 2 से 5 बजे तक रहेगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक श्याम लाल कौशल ने बताया कि सभी छात्रों को नई डेटशीट के अनुसार तैयारी करने की सलाह दी है। संशोधित सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
पॉलिटेक्निक और डी-फार्मेसी की परीक्षाएं आठ दिसंबर से
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने प्रदेशभर में आठ दिसंबर से होने वाली पॉलिटेक्निक की इंजीनियरिंग और डी-फार्मेसी परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड जारी कर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। बोर्ड के सचिव अशोक पाठक ने बताया कि परीक्षाओं के लिए कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सरकारी व निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों के 9,600 एन-2007, एन-2017, एन-2022 और डी-फार्मेसी के नियमित तथा री-अपीयर श्रेणी के लगभग 9,600 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगी। पासआउट री-अपीयर छात्र अपना एडमिट कार्ड छात्रों के डैशबोर्ड में लॉगइन कर डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि अध्ययनरत छात्र अपना एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से पहले संबंधित संस्थान से प्राप्त कर सकेंगे।
एमए, एमपीएड और एमएससी के परिणाम घोषित
प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने जून में आयोजित स्नातकोत्तर परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विद्यार्थी अपने परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपनी आईडी से देख सकते हैं। घोषित परिणामों में एमए फिजिकल एजुकेशन द्वितीय सेमेस्टर रेगुलर बैच में 83.33 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। एमपीएड द्वितीय सेमेस्टर रेगुलर बैच में 93.55 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। एमएससी गणित के परिणाम इस बार सबसे बेहतर रहे। एमएससी गणित प्रथम सेमेस्टर सीबीसीएस में 99.79 प्रतिशत और द्वितीय सेमेस्टर सीबीसीएस में 99.78 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। वहीं नॉन-सीबीसीएस प्रणाली के अंतर्गत द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम 73.33 प्रतिशत रहा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि परिणामों में अनुपूरक मामलों को भी उत्तीर्ण प्रतिशत में शामिल किया गया है। विश्वविद्यालय ने सभी संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों और संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे विद्यार्थियों को परिणाम की जानकारी उपलब्ध कराएं। परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।