{"_id":"6755ad1b7a9c7fd2ff0faf07","slug":"national-lok-adalat-shimla-news-c-19-sml1001-452360-2024-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: राष्ट्रीय लोक अदालतों में चालानों के निपटारे के लिए अधिकारी तैनात करने के आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: राष्ट्रीय लोक अदालतों में चालानों के निपटारे के लिए अधिकारी तैनात करने के आदेश
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षकों को जारी किए निर्देश
14 दिसंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। प्रदेशभर में 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए महानिरीक्षक टीटीआर ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को वाहन चालानों का निपटारा करने के लिए अधिकारी तैनात करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने वाहन चालानों का निपटारा करने के लिए लोगों को भी जागरूक करने की अपील की है। लोक अदालत का उद्देश्य लोगों को त्वरित और न्यायपूर्ण समाधान उपलब्ध करवाना है। वहीं हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए सभी जिला विधि सेवा प्राधिकरणों और पुलिस महानिदेशक को पूर्व लोक अदालतों का अभ्यास करने के निर्देश भी दिए हैं। ट्रैफिक टूरिस्ट रेलवे विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर राठौड़ ने बताया कि लोग लोक अदालत में अपने वाहनों के चालानों का निपटारा करवा सकते हैं। इस संबंध में विभाग की ओर से सभी पुलिस अधीक्षकों को अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।
Trending Videos
14 दिसंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। प्रदेशभर में 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए महानिरीक्षक टीटीआर ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को वाहन चालानों का निपटारा करने के लिए अधिकारी तैनात करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने वाहन चालानों का निपटारा करने के लिए लोगों को भी जागरूक करने की अपील की है। लोक अदालत का उद्देश्य लोगों को त्वरित और न्यायपूर्ण समाधान उपलब्ध करवाना है। वहीं हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए सभी जिला विधि सेवा प्राधिकरणों और पुलिस महानिदेशक को पूर्व लोक अदालतों का अभ्यास करने के निर्देश भी दिए हैं। ट्रैफिक टूरिस्ट रेलवे विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर राठौड़ ने बताया कि लोग लोक अदालत में अपने वाहनों के चालानों का निपटारा करवा सकते हैं। इस संबंध में विभाग की ओर से सभी पुलिस अधीक्षकों को अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।