{"_id":"69149dde771ec2be290c0f1f","slug":"sanjauli-bazaars-traffic-plan-puts-patients-lives-in-danger-shimla-news-c-19-sml1002-630997-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: संजौली बाजार के ट्रैफिक प्लान से आफत में मरीजों की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: संजौली बाजार के ट्रैफिक प्लान से आफत में मरीजों की जान
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह और शाम के वक्त संजौली-ढली टनल के बीच यातायात बंद करने के चमियाना अस्पताल जाने वाले मरीज परेशान
क्राॅसर
तीन किमी से अधिक का करना पड़ रहा अतिरिक्त सफर
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाना जाने वाले मरीजों को संजौली में सुबह और शाम के समय आवाजाही करने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
पीक ऑवर्स में सुबह साढ़े आठ से सवा नौ बजे तक और शाम को पौने पांच से साढ़े छह बजे तक संजौली चौक से लेकर ढली टनल तक ट्रैफिक बंद रहता है। इस कारण अस्पताल आने जाने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को तीन किलोमीटर से अधिक का संजौली बाईपास होकर सफर करना पड़ता है। इस दौरान पुलिस सिर्फ संजौली चौक से लेकर ढली टनल तक एंबुलेंस वाहनों को ही जाने देती है। चमियाना अस्पताल जाने वाले निजी वाहनों को घूमकर जाना पड़ता है जिस कारण सैकड़ों मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। चमियाना अस्पताल में नौ विभागों की ओपीडी चलती हैं और हर रोज करीब नौ सौ मरीज यहां चेकअप करवाने के लिए आते हैं। मरीजों को बाईपास होकर पहले ढली चौक फिर ढली टलन से होकर ही चमियाना तक जाना पड़ रहा है। पहले से बीमारी के कारण परेशान मरीजों और उनके परिजनों की दिक्कतें इससे दोगुनी हो जाती हैं। बाजार का ट्रैफिक बंद रहने के समय बाईपास पर जाम भी लगता है। लोगों ने अब संजौली बाजार को सुबह शाम बंद किए जाने के समय अस्पताल जाने वाले लोगों को यहां से गुजरने की अनुमति दी है।
पार्षदों ने दिया वन वे ट्रैफिक का सुझाव
नगर निगम के भट्ठाकुफर के पार्षद नरेंद्र ठाकुर नीटू और स्मीट्री से पार्षद विनय शर्मा ने माना कि चमियाना अस्पताल के खुलने और वहां ओपीडी के शुरू होने के बाद मरीज तथा परिजनों को सुबह दस बजे तक ओपीडी में पहुंचना मुश्किल हो रहा है। बाजार से वाहनों की आवाजाही बंद होने से उन्हें अतिरिक्त सफर के अलावा जाम का सामना भी करना पड़ रहा है। पार्षदों ने जनता की इस समस्या का समाधान करने के लिए संजौली बाजार से वाहनों के बंद रखे जाने के समय एक तरफ से ट्रैफिक चलाने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि शाम को सवा चार से साढ़े छह बजे तक ढली टनल से संजौली की ओर ट्रैफिक चलाया जा सकता है।
Trending Videos
क्राॅसर
तीन किमी से अधिक का करना पड़ रहा अतिरिक्त सफर
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाना जाने वाले मरीजों को संजौली में सुबह और शाम के समय आवाजाही करने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
पीक ऑवर्स में सुबह साढ़े आठ से सवा नौ बजे तक और शाम को पौने पांच से साढ़े छह बजे तक संजौली चौक से लेकर ढली टनल तक ट्रैफिक बंद रहता है। इस कारण अस्पताल आने जाने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को तीन किलोमीटर से अधिक का संजौली बाईपास होकर सफर करना पड़ता है। इस दौरान पुलिस सिर्फ संजौली चौक से लेकर ढली टनल तक एंबुलेंस वाहनों को ही जाने देती है। चमियाना अस्पताल जाने वाले निजी वाहनों को घूमकर जाना पड़ता है जिस कारण सैकड़ों मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। चमियाना अस्पताल में नौ विभागों की ओपीडी चलती हैं और हर रोज करीब नौ सौ मरीज यहां चेकअप करवाने के लिए आते हैं। मरीजों को बाईपास होकर पहले ढली चौक फिर ढली टलन से होकर ही चमियाना तक जाना पड़ रहा है। पहले से बीमारी के कारण परेशान मरीजों और उनके परिजनों की दिक्कतें इससे दोगुनी हो जाती हैं। बाजार का ट्रैफिक बंद रहने के समय बाईपास पर जाम भी लगता है। लोगों ने अब संजौली बाजार को सुबह शाम बंद किए जाने के समय अस्पताल जाने वाले लोगों को यहां से गुजरने की अनुमति दी है।
पार्षदों ने दिया वन वे ट्रैफिक का सुझाव
नगर निगम के भट्ठाकुफर के पार्षद नरेंद्र ठाकुर नीटू और स्मीट्री से पार्षद विनय शर्मा ने माना कि चमियाना अस्पताल के खुलने और वहां ओपीडी के शुरू होने के बाद मरीज तथा परिजनों को सुबह दस बजे तक ओपीडी में पहुंचना मुश्किल हो रहा है। बाजार से वाहनों की आवाजाही बंद होने से उन्हें अतिरिक्त सफर के अलावा जाम का सामना भी करना पड़ रहा है। पार्षदों ने जनता की इस समस्या का समाधान करने के लिए संजौली बाजार से वाहनों के बंद रखे जाने के समय एक तरफ से ट्रैफिक चलाने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि शाम को सवा चार से साढ़े छह बजे तक ढली टनल से संजौली की ओर ट्रैफिक चलाया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन