अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में ठाकुर दास राठी का जादू चला। राठी की नाटियों पर स्थानीय लोग और सैलानी जमकर थिरके। सांस्कृतिक संध्या के दूसरे दिन लमन बैंड की प्रस्तुति को भी लोगों ने खूब सराहा।
आईपीएच और बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुईं। ठाकुर दास राठी ने प्रस्तुति की शुरूआत ...शुण आम्मा मेरीये हाउं शोहरे मेरा की कसूर गीत के साथ की। इसके बाद ...मेरी श्रीदेवीये कौखे चाली तू, ...नीरू चाली घूमदी, ...सुषमा मेरी जानिए और इट्स पार्टी टाइम गीत गाए।
अपने गीतों पर राठी ने पूरे पांडाल को थिरकने पर मजबूर कर दिया। लमन बैंड के मेन सिंगर अभिषेक बिष्ट और शिशिर चौहान ने ...सोहणी, सोहणी शिमले री सड़का, ...जुग जुग जियो धारा रे ओ गुजरो और काली घघरी गीत प्रस्तुत कर समां बांधा। बुधवार को समर फेस्टिवल का आगाज रणजीत कुमार की प्रस्तुति से हुआ।
इसके बाद अंकुश भारद्वाज, सीताराम शर्मा, जेएन नेगी, मेगना आनंद, अजय नेगी, भरत भूषण, गीता शर्मा, भानु प्रिया, देवेंद्र सिंह, तुषार वर्मा, मनोज कुमार, निकेश कुमार, मुनीश कुमार, हरीश ठाकुर, भारत भूषण, नलिम गंधर्व, प्रमोद, रमेश चंद, हेमंत शर्मा, हितेश, ऋतिका और वैष्णवी के प्रस्तुति देकर लोगों को खूब मनोरंजन किया।
यहां क्लिक कर देखें वीडियो-
अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में ठाकुर दास राठी का जादू चला। राठी की नाटियों पर स्थानीय लोग और सैलानी जमकर थिरके। सांस्कृतिक संध्या के दूसरे दिन लमन बैंड की प्रस्तुति को भी लोगों ने खूब सराहा।
आईपीएच और बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुईं। ठाकुर दास राठी ने प्रस्तुति की शुरूआत ...शुण आम्मा मेरीये हाउं शोहरे मेरा की कसूर गीत के साथ की। इसके बाद ...मेरी श्रीदेवीये कौखे चाली तू, ...नीरू चाली घूमदी, ...सुषमा मेरी जानिए और इट्स पार्टी टाइम गीत गाए।
अपने गीतों पर राठी ने पूरे पांडाल को थिरकने पर मजबूर कर दिया। लमन बैंड के मेन सिंगर अभिषेक बिष्ट और शिशिर चौहान ने ...सोहणी, सोहणी शिमले री सड़का, ...जुग जुग जियो धारा रे ओ गुजरो और काली घघरी गीत प्रस्तुत कर समां बांधा। बुधवार को समर फेस्टिवल का आगाज रणजीत कुमार की प्रस्तुति से हुआ।
इसके बाद अंकुश भारद्वाज, सीताराम शर्मा, जेएन नेगी, मेगना आनंद, अजय नेगी, भरत भूषण, गीता शर्मा, भानु प्रिया, देवेंद्र सिंह, तुषार वर्मा, मनोज कुमार, निकेश कुमार, मुनीश कुमार, हरीश ठाकुर, भारत भूषण, नलिम गंधर्व, प्रमोद, रमेश चंद, हेमंत शर्मा, हितेश, ऋतिका और वैष्णवी के प्रस्तुति देकर लोगों को खूब मनोरंजन किया।