{"_id":"6914a3e556e479d433051bfa","slug":"truck-recovered-from-west-bengal-in-connection-with-theft-of-pipes-worth-lakhs-shimla-news-c-19-sml1002-631050-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: लाखों के पाइप चोरी मामले में \nपश्चिम बंगाल से ट्रक बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: लाखों के पाइप चोरी मामले में पश्चिम बंगाल से ट्रक बरामद
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
चोरी में ट्रक इस्तेमाल करने का है आरोप ट्रक लेकर शिमला पहुंची शिमला पुलिस की टीम
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। शनान से चोरी पंद्रह लाख के पाइप मामले में शिमला पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल में दबिश देकर चोरी में इस्तेमाल ट्रक को बरामद कर लिया है। पुलिस की टीम ट्रक को लेकर शिमला आ गई है। इससे पहले संजौली पुलिस की टीम ने हरियाणा के मेवात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में कई जगह दबिश दी थी। 11 दिन की लंबी छानबीन और सैकड़ों लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को मामले में पहली कामयाबी मिली है।
पुलिस ने पश्चिम बंगाल के जिला वर्धमान के नादानघान थाना क्षेत्र से चोरी में इस्तेमाल ट्रक आरजे 32 जीसी 2709 को बरामद किया है। यह मामला 4 अक्तूबर का है जब शनान में सरकारी सीवेज लाइन बिछाने के लिए लाखों के पाइप सड़क के किनारे रखे थे। इस दौरान चोरों ने पाइप चुरा लिए। चोरी किए पाइप की कीमत 15,20,000 रुपये आंकी है। संजौली पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की तो सीसीटीवी की जांच में ट्रक की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस की टीम दो नवंबर को मामले की जांच के लिए रवाना हुई। इस दौरान पुलिस ने कई राज्यों में दबिश दी और सैकड़ों लोगों से पूछताछ तथा मुखबिरों की सूचना के आधार पर चोरी का ट्रक पकड़ा है। छानबीन में चोरी के तार मेवात से जुड़ रहे हैं और पुलिस इस चोरी के संलिप्त लोगों की तलाश में जुट गई है। एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने कहा कि लाखों की चोरी के मामले में इस्तेमाल किया ट्रक लंबी छानबीन के बाद पुलिस ने बरामद कर लिया है। जल्द ही चोरी के मामले में संलिप्त आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। चोरी का सामान भी बरामद करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन