हिमाचल की राजधानी शिमला में शानिवार शाम को झमाझम बारिश हुई। शाम करीब पांच से सात बजे तक शहर में बादल जमकर बरसे। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में धूप खिलने के साथ मौसम साफ रहा। रविवार और सोमवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार जताए गए हैं। आठ सितंबर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। अगले सप्ताह से प्रदेश में बारिश में कमी आने की संभावना भी जताई गई है। राजधानी शिमला में शनिवार सुबह के समय धूप खिली रही।
दोपहर तक शहर में मौसम साफ रहा। शाम करीब पांच बजे से शहर में बादल बरसे। शहर में कई क्षेत्रों में इस दौरान भारी बारिश भी हुई। सात बजे के बाद बारिश थमी। शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 36.0, सुंदरनगर में 32.4, भुंतर में 32.2, बिलासपुर में 32.0, हमीरपुर में 31.8, कांगड़ा में 31.3, मंडी में 31.2, सोलन-चंबा में 30.0, नाहन में 29.6, धर्मशाला में 27.2, पालमपुर में 26.9, मनाली में 24.6, शिमला में 24.2, कल्पा में 24.1, केलांग में 22.4 और डलहौजी में 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
हिमाचल की राजधानी शिमला में शानिवार शाम को झमाझम बारिश हुई। शाम करीब पांच से सात बजे तक शहर में बादल जमकर बरसे। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में धूप खिलने के साथ मौसम साफ रहा। रविवार और सोमवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार जताए गए हैं। आठ सितंबर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। अगले सप्ताह से प्रदेश में बारिश में कमी आने की संभावना भी जताई गई है। राजधानी शिमला में शनिवार सुबह के समय धूप खिली रही।
दोपहर तक शहर में मौसम साफ रहा। शाम करीब पांच बजे से शहर में बादल बरसे। शहर में कई क्षेत्रों में इस दौरान भारी बारिश भी हुई। सात बजे के बाद बारिश थमी। शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 36.0, सुंदरनगर में 32.4, भुंतर में 32.2, बिलासपुर में 32.0, हमीरपुर में 31.8, कांगड़ा में 31.3, मंडी में 31.2, सोलन-चंबा में 30.0, नाहन में 29.6, धर्मशाला में 27.2, पालमपुर में 26.9, मनाली में 24.6, शिमला में 24.2, कल्पा में 24.1, केलांग में 22.4 और डलहौजी में 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।