सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Spirituality ›   Religion ›   How to Please Lord Hanuman Ji Know Upay in Hindi Kapoor Laung Ke Upay

मंगलवार के दिन लौंग और कपूर से जुड़े करें ये आसान उपाय, मिलेगी हनुमानजी की कृपा

धर्म डेस्क, अमर उजाला Published by: विनोद शुक्ला Updated Tue, 02 Dec 2025 11:48 AM IST
सार

धार्मिक मान्यता के अनुसार मंगलवार को लौंग और कपूर से जुड़े उपाय करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है, रोग दूर होते हैं और बुरी नजर का प्रभाव समाप्त होता है।

विज्ञापन
How to Please Lord Hanuman Ji Know Upay in Hindi  Kapoor Laung Ke Upay
मंगलवार के उपाय - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय धार्मिक परंपरा में मंगलवार का दिन विशेष रूप से भगवान बजरंगबली को समर्पित माना गया है। मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा और नियमपूर्वक किए गए छोटे-छोटे उपाय भी अत्यंत फलदायी सिद्ध होते हैं। लौंग और कपूर दो ऐसे पवित्र तत्व हैं, जिन्हें हवन, पूजा और ऊर्जा शुद्धिकरण में सदियों से प्रयोग किया जाता रहा है। दोनों को ही सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने और नकारात्मकता को दूर करने का शक्तिशाली साधन माना गया है। धार्मिक मान्यता के अनुसार मंगलवार को लौंग और कपूर से जुड़े उपाय करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है, रोग दूर होते हैं और बुरी नजर का प्रभाव समाप्त होता है।

Trending Videos


1. मंगलवार को लौंग-कपूर से दीपक जलाने का उपाय
मंगलवार की सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें और हनुमानजी के सामने एक छोटा दीपक रखें। इस दीपक में सरसों का तेल डालें और दो लौंग तथा एक छोटा कपूर का टुकड़ा डालकर उसे प्रज्वलित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा तुरंत खत्म होती है और हनुमानजी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह उपाय विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी माना गया है जो मानसिक तनाव, भय या अचानक आने वाली बाधाओं का सामना कर रहे हों।
विज्ञापन
विज्ञापन


Margashirsha Purnima: मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीज़ें, मिलेगी धन-धान्य और सुख-शांति

2. बुरी नजर दूर करने का लौंग-कपूर उपाय
अगर किसी व्यक्ति या बच्चे को बार-बार बुरी नजर लग जाती हो, तो मंगलवार शाम को एक प्लेट में तीन लौंग और एक चुटकी कपूर रखें और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए उसे हल्के से जलाएं। इसके धुएं को प्रभावित व्यक्ति के चारों ओर गोल घुमाएं। धार्मिक मान्यता के अनुसार यह उपाय नजर दोष को तुरंत दूर करता है और व्यक्ति पर लगी नकारात्मक शक्ति समाप्त हो जाती है। यह पारंपरिक उपाय आज भी कई परिवारों में प्रचलित है और परिणाम देने वाला माना गया है।
Makar Sankranti 2026: 14 या 15 जनवरी कब है मकर संक्रांति? जानें शुभ योग और स्नान-दान का मुहूर्त

3. रोगों से मुक्ति के लिए लौंग-कपूर की सुगंध का प्रयोग
कपूर को प्राचीन आयुर्वेद और वास्तु दोनों में शुद्धिकरण का कारक माना गया है। मंगलवार के दिन रात में सोने से पहले कमरे में कपूर और दो लौंग जलाएं। इसका धुआं वातावरण को शुद्ध करता है और सांस व मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में सहायक माना जाता है। ऐसा विश्वास है कि इस उपाय से रोगों का प्रभाव कम होता है और शरीर की ऊर्जा मजबूत होती है।

4. आर्थिक बाधाओं को दूर करने का उपाय
धार्मिक मान्यता के अनुसार मंगलवार को हनुमानजी को दो लौंग चढ़ाना अत्यंत शुभ माना गया है। पूजा के बाद इन लौंगों को अपने पर्स या तिजोरी में रखें। ऐसा करने से आर्थिक रुकावटें दूर होती हैं, धन लाभ के योग बनते हैं और घर में समृद्धि का आगमन होता है।

5. घर की नकारात्मकता मिटाने के लिए हनुमान मंदिर में उपाय
मंगलवार को हनुमान मंदिर जाएं और एक कपूर की टिक्की तथा दो लौंग बजरंगबली के सामने जलाएं। मान्यता है कि इससे घर-परिवार पर मंडरा रही नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और हनुमानजी की दिव्य कृपा प्राप्त होती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed