सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Spirituality ›   Religion ›   Surya Argya Niyam And Sunday Remedies Try These Special For Career and Love Life Sunday Upay In Hindi

रविवार को सूर्य भगवान को अर्घ्य देते समय जल में मिलाएं ये 5 पवित्र चीजें, मिलता है कई गुना फल

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: विनोद शुक्ला Updated Sun, 30 Nov 2025 12:53 PM IST
सार

रविवार प्रातःकाल उदय होते सूर्य को निहारते हुए अर्घ्य देना न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह मन, शरीर और आत्मा को ऊर्जा से भी भरता है।

विज्ञापन
Surya Argya Niyam And Sunday Remedies Try These Special For Career and Love Life Sunday Upay In Hindi
सूर्य को अर्घ्य देने के सही तरीका - फोटो : adobe stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिंदू धर्म में रविवार का दिन भगवान सूर्य नारायण की उपासना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार सूर्य देव को साक्षात देवता माना गया है । इसलिए रविवार प्रातःकाल उदय होते सूर्य को निहारते हुए अर्घ्य देना न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह मन, शरीर और आत्मा को ऊर्जा से भी भरता है। ऐसा माना जाता है कि सूर्य देवता को अर्घ्य देने से आयु, स्वास्थ्य, तेज, सम्मान और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। मान्यता है कि सूर्य देव को दिया गया जल अर्घ्य तभी पूर्ण फल देता है जब उसमें कुछ विशेष वस्तुएं मिलाई जाएं।
Trending Videos


1. लाल चंदन 
अर्घ्य के जल में लाल चंदन मिलाना अत्यंत शुभ माना गया है। लाल चंदन सूर्य देव का प्रिय माना जाता है। मान्यता है कि लाल चंदन युक्त अर्घ्य देने से व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य बढ़ता है, बाधाएँ दूर होती हैं और व्यक्तित्व में तेज तथा आकर्षण बढ़ता है। लाल चंदन मन को शांत करता है और सूर्य की ऊर्जा को सौम्य रूप में ग्रहण करने में सहायक माना गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


2. लाल पुष्प
सूर्य देव को लाल रंग अत्यंत प्रिय है। लाल पुष्प ऊर्जा, दृढ़ता और साहस का प्रतीक माने जाते हैं। अर्घ्य के जल में एक लाल पुष्प रखने से सूर्य देव की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है। यह उपाय आत्मविश्वास बढ़ाने, करियर में उन्नति पाने और सम्मान प्राप्त करने में बेहद प्रभावी माना गया है।

3. अक्षत (चावल के दाने)
अक्षत अक्षयता और पूर्णता का प्रतीक है। कहा जाता है कि अर्घ्य के जल में अक्षत मिलाने से व्यक्ति के जीवन में स्थिरता आती है। जो लोग आर्थिक अस्थिरता, काम में बार-बार रुकावट या निर्णय लेने में असमंजस का सामना कर रहे हों, उन्हें अक्षत युक्त अर्घ्य अवश्य देना चाहिए। यह उपाय जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को स्थायी रूप से बढ़ाता है।

6 दिन बाद बन रहा है बृहस्पति का महाशक्तिशाली राजयोग, इन राशियों को मिलेगा अचानक धन लाभ

4. गुड़ 
गुड़ सूर्य देवता का विशेष प्रिय भोग माना गया है। गुड़ अग्नि तत्व को बढ़ाता है और शरीर में ऊर्जा का संचार करता है। अर्घ्य के जल में थोड़ा सा गुड़ मिलाकर देने से मानसिक तनाव कम होता है, स्वास्थ्य में सुधार होता है और मनोबल बढ़ता है। इसके अतिरिक्त पारिवारिक सुख-शांति में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका मानी गई है।

Surya Mangal Yuti: धनु में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, जानिए 12 राशियों पर क्या होगा इसका प्रभाव

5. रोली या कुमकुम 
कुमकुम सौभाग्य का प्रतीक है और इसे अर्घ्य के जल में मिलाना अत्यंत शुभ माना गया है। इससे सूर्य की कृपा के साथ-साथ मंगल ग्रह भी प्रसन्न होता है। यह उपाय विशेषकर उन लोगों के लिए शुभ बताया गया है जिनकी कुंडली में सूर्य कमजोर हो या आत्मविश्वास की कमी रहती हो। रोली युक्त अर्घ्य जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करता है।

कैसे दें अर्घ्य
प्रत्येक रविवार, सप्तमी तिथि,सूर्य संक्रांति या नित्यप्रति सूर्य की उपासना का विधान शास्त्रों में बताया गया है। प्रातःकाल नहाकर उगते हुए सूर्य को जल देने के लिए तांबे के लोटे में जल,लालचन्दन,चावल,लालफूल आदि डालकर प्रसन्न मन से सूर्य की ओर मुख करके कलश को छाती के बीचों-बीच लाकर सूर्य मंत्र का जप करते हुए जल की धारा धीरे-धीरे प्रवाहित कर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पुष्पांजलि अर्पित करना चाहिए।इस समय अपनी दृष्टि को कलश की धारा वाले किनारे पर रखेंगे तो सूर्य का प्रतिबिम्ब एक छोटे बिंदु के रूप में दिखाई देगा, एवं एकाग्रमन से देखने पर सप्तरंगों का वलय नज़र आएगा।अर्घ्य के बाद सूर्यदेव को नमस्कार कर  तीन परिक्रमा करें ।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed