{"_id":"691373b66b38c9354303d4f9","slug":"asian-games-medalist-manju-has-been-banned-for-five-years-by-nada-for-doping-2025-11-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Manju Bala: एशियाई खेलों की पदक विजेता मंजू पर लगा पांच साल के लिए प्रतिबंध, NADA ने डोपिंग के लिए की कार्रवाई","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Manju Bala: एशियाई खेलों की पदक विजेता मंजू पर लगा पांच साल के लिए प्रतिबंध, NADA ने डोपिंग के लिए की कार्रवाई
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 11 Nov 2025 11:04 PM IST
सार
मंजू बाला का परीक्षण डिहाइड्रोक्लोरोमिथाइल-टेस्टोस्टेरोन (स्टेरॉयड) और सार्म्स एलजीडी-4033 (लिगैंड्रोल) जैसी प्रतिबंधित दवाओं के लिए पॉजिटिव आया था।
विज्ञापन
मंजू बाला
- फोटो : Olympics.com
विज्ञापन
विस्तार
इंचियोन एशियाई खेल 2014 की कांस्य पदक विजेता तार गोला (हैमर थ्रो) खिलाड़ी मंजू बाला पर डोपिंग के कारण पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया है। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल (ADDP) ने यह फैसला लिया है।
नाडा की कार्रवाई
मंजू बाला का परीक्षण डिहाइड्रोक्लोरोमिथाइल-टेस्टोस्टेरोन (स्टेरॉयड) और सार्म्स एलजीडी-4033 (लिगैंड्रोल) जैसी प्रतिबंधित दवाओं के लिए पॉजिटिव आया था। नाडा ने पिछले साल सितंबर में उनके डोपिंग में असफल होने की जानकारी सार्वजनिक की थी। ADDP के 15 अक्तूबर 2024 को दिए गए फैसले के अनुसार, मंजू बाला का निलंबन 10 जुलाई 2024 से प्रभावी होगा।
इन पर भी हुई कार्रवाई
Trending Videos
नाडा की कार्रवाई
मंजू बाला का परीक्षण डिहाइड्रोक्लोरोमिथाइल-टेस्टोस्टेरोन (स्टेरॉयड) और सार्म्स एलजीडी-4033 (लिगैंड्रोल) जैसी प्रतिबंधित दवाओं के लिए पॉजिटिव आया था। नाडा ने पिछले साल सितंबर में उनके डोपिंग में असफल होने की जानकारी सार्वजनिक की थी। ADDP के 15 अक्तूबर 2024 को दिए गए फैसले के अनुसार, मंजू बाला का निलंबन 10 जुलाई 2024 से प्रभावी होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन पर भी हुई कार्रवाई
- एथलीट मोहन सैनी पर चार साल का प्रतिबंध (14 अक्टूबर 2025 से) लगाया।
- बॉडीबिल्डर गोपाल कृष्णन, अमित कुमार और राजवर्धन संजय वास्कर पर छह-छह साल का प्रतिबंध लगाया।
- बॉडीबिल्डर शुभम महारा को चार साल के लिए निलंबित किया गया।
- मुक्केबाज सुमित पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया।
- कैनोइस्ट नितिन वर्मा और बास्केटबॉल खिलाड़ी शिवेंद्र पांडे पर क्रमशः चार और छह साल का प्रतिबंध लगाया गया।
- इस बीच, डोपिंग रोधी अपील पैनल ने 2024 में धाविका हिमानी चंदेल पर लगाए गए चार साल के प्रतिबंध को भी बरकरार रखा।