{"_id":"6914bc75ed0a8356450f1a21","slug":"chess-world-cup-arjun-erigaisi-praggnanandhaa-and-harikrishna-reach-fourth-round-tiebreak-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शतरंज विश्व कप: एरिगेसी, प्रज्ञानंद और हरिकृष्णा ने दिखाया दम, चौथे दौर के टाईब्रेक में पहुंचे","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
शतरंज विश्व कप: एरिगेसी, प्रज्ञानंद और हरिकृष्णा ने दिखाया दम, चौथे दौर के टाईब्रेक में पहुंचे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 12 Nov 2025 10:27 PM IST
सार
भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी, आर. प्रज्ञानंद और पी. हरिकृष्णा ने बुधवार को शतरंज विश्व कप के चौथे दौर में अपने-अपने मुकाबले ड्रॉ खेले और अब तीनों खिलाड़ी टाईब्रेक में उतरेंगे।
विज्ञापन
चेस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी, आर. प्रज्ञानंद और पी. हरिकृष्णा ने बुधवार को शतरंज विश्व कप के चौथे दौर में अपने-अपने मुकाबले ड्रॉ खेले और अब तीनों खिलाड़ी टाईब्रेक में उतरेंगे। एरिगेसी ने हंगरी के अनुभवी ग्रैंडमास्टर पीटर लेको के खिलाफ 36 चालों के बाद मुकाबला ड्रॉ कराया।
वहीं, प्रज्ञानानंदा ने रूसी ग्रैंडमास्टर डेनियल डुबोव से 30 चालों में अंक साझा किए। हरिकृष्णा ने भी कठिन परिस्थितियों से उबरते हुए स्वीडन के ग्रैंडमास्टर निल्स ग्रैंडेलियस के खिलाफ 38 चाल में ड्रॉ खेलकर मुकाबला टाईब्रेक तक खींच लिया। मेक्सिको के ग्रैंडमास्टर जोस एडुआर्डो मार्टिनेज अल्कांतारा अंतिम 16 में जगह बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने ग्रैंडमास्टर एलेक्सी सराना के खिलाफ 20 चाल में ड्रॉ खेलते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। अब उनका सामना हरिकृष्णा और ग्रैंडेलियस के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
इस बीच, दो बार के चैंपियन ग्रैंडमास्टर लेवोन अरोनियन ने भी पोलैंड के ग्रैंडमास्टर राडोस्लाव वोज्तास्जेक के खिलाफ काले मोहरों से खेलते हुए 35 चाल में ड्रॉ खेला और अगले दौर में प्रवेश सुनिश्चित किया। उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर नोडिरबेक याकूबबोव ने भारतीय विश्व जूनियर चैंपियन प्रणव वी को 38 चाल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
Trending Videos
वहीं, प्रज्ञानानंदा ने रूसी ग्रैंडमास्टर डेनियल डुबोव से 30 चालों में अंक साझा किए। हरिकृष्णा ने भी कठिन परिस्थितियों से उबरते हुए स्वीडन के ग्रैंडमास्टर निल्स ग्रैंडेलियस के खिलाफ 38 चाल में ड्रॉ खेलकर मुकाबला टाईब्रेक तक खींच लिया। मेक्सिको के ग्रैंडमास्टर जोस एडुआर्डो मार्टिनेज अल्कांतारा अंतिम 16 में जगह बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने ग्रैंडमास्टर एलेक्सी सराना के खिलाफ 20 चाल में ड्रॉ खेलते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। अब उनका सामना हरिकृष्णा और ग्रैंडेलियस के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच, दो बार के चैंपियन ग्रैंडमास्टर लेवोन अरोनियन ने भी पोलैंड के ग्रैंडमास्टर राडोस्लाव वोज्तास्जेक के खिलाफ काले मोहरों से खेलते हुए 35 चाल में ड्रॉ खेला और अगले दौर में प्रवेश सुनिश्चित किया। उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर नोडिरबेक याकूबबोव ने भारतीय विश्व जूनियर चैंपियन प्रणव वी को 38 चाल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।