Hindi News
›
Sports
›
Commonwealth Games 2022 India Achanta Sharath Kamal wins Gold in Table Tennis at Birmingham
{"_id":"62f107bff9e0564f42189f6b","slug":"commonwealth-games-2022-india-achanta-sharath-kamal-wins-gold-in-table-tennis-at-birmingham","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CWG 2022: 40 साल की उम्र में शरत कमल ने टेबल टेनिस में जीता स्वर्ण, फाइनल में अंग्रेज को हराया","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
CWG 2022: 40 साल की उम्र में शरत कमल ने टेबल टेनिस में जीता स्वर्ण, फाइनल में अंग्रेज को हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बर्मिंघम
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 08 Aug 2022 06:38 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Achanta Sharath Kamal Wins Gold In TT: टेबल टेनिस में मेन्स सिंगल्स के फाइनल में शरत कमल ने इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 4-1 से हरा दिया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। शरत ने पिचफोर्ड को 11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8 से हरा दिया। यह सभी राष्ट्रमंडल खेलों को मिलाकर कुल मिलाकर शरत का सातवां स्वर्ण है।
भारत के दिग्गज टेबल टेनिस प्लेयर अचंता शरत कमल ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष एकल में स्वर्ण जीत लिया है। यह उनका बर्मिंघम में तीसरा स्वर्ण है। इससे पहले वह मेन्स टीम इवेंट और मिक्स्ड डबल्स में स्वर्ण जीत चुके हैं। इसके अलावा मेन्स डबल्स में शरत ने रजत जीता था। इस तरह शरत ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का अंत चार पदकों के साथ किया।
शरत कमल का बर्मिंघम में सफर
फाइनल में शरत कमल ने इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 4-1 से हरा दिया। शरत ने अंग्रेज पिचफोर्ड को 11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8 से हरा दिया। शरत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहे। राउंड ऑफ 32 में ऑस्ट्रेलिया के फिन लू को 4-0 से हराया। वहीं, राउंड ऑफ 16 में शरत कमल ने नाइजीरिया के ओलाजिदे ओमोतायो पर 4-2 से जीत हासिल की। क्वार्टर फाइनल में भारतीय खिलाड़ी ने सिंगापुर के आइजेक क्वेक योंग को 4-0 से शिकस्त दी। वहीं, सेमीफाइनल में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को 4-2 से हराया।
शरत ने 16 साल बाद मेन्स सिंगल्स में जीता स्वर्ण
शरत कमल
- फोटो : सोशल मीडिया
शरत कमल ने राष्ट्रमंडल खेलों में टेबल टेनिस के मेन्स सिंगल्स में 16 साल बाद स्वर्ण जीता है। इससे पहले उन्होंने 2006 में पुरुष एकल में स्वर्ण जीता था। शरत का यह राष्ट्रमंडल खेलों में कुल सातवां स्वर्ण है। बर्मिंघम में तीन स्वर्ण के अलावा शरत ने 2006 में मेन्स सिंगल्स और मेन्स टीम इवेंट में स्वर्ण, 2010 में मेन्स डबल्स में स्वर्ण और 2018 में मेन्स टीम इवेंट में स्वर्ण जीता था। इसके अलावा वह 2010 में दो कांस्य, 2014 और 2018 में एक-एक रजत और 2022 में एक रजत जीत चुके हैं। शरत ने राष्ट्रमंडल खेलों में कुल 13 पदक जीते हैं।
शरत CWG में भारत के तीसरे सबसे सफल एथलीट
शरत राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के सबसे सफल एथलीट्स के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे ज्यादा सिर्फ जसपाल राणा (शूटिंग) और समरेश जंग (शूटिंग) ने पदक जीते हैं। जसपाल के नाम राष्ट्रमंडल खेलों में 15 पदक (9 स्वर्ण) और समरेश के नाम 14 पदक (7 स्वर्ण) हैं।
शरत कमल का करियर
राष्ट्रमंडल खेलों के अलावा शरत एशियन गेम्स में दो पदक जीत चुके हैं। 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में मेन्स टीम और मिक्स्ड डबल्स इवेंट में शरत कमल ने कांस्य जीता था। इसके अलावा वह एशियन चैंपियनशिप्स में दो कांस्य भी जीत चुके हैं। 2021 दोहा एशियन चैंपियनशिप्स में कांस्य जीता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।