FIDE-Kramnik: शतरंज जगत में तूफान, फिडे ने पूर्व विश्व चैंपियन क्रैमनिक पर लगाया नैतिकता उल्लंघन का आरोप
फिडे के अनुसार, क्रैमनिक ने ग्रैंडमास्टर डैनियल नारोदित्स्की और डेविड नवारा पर बार-बार बेबुनियाद आरोप लगाए थे। नारोदित्स्की, जिनका अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में 29 वर्ष की आयु में कुछ महीने पहले अचानक निधन हो गया, उनके खिलाफ भी क्रैमनिक ने धोखाधड़ी के निराधार आरोप लगाए थे।
विस्तार
फिडे के अनुसार, क्रैमनिक ने ग्रैंडमास्टर डैनियल नारोदित्स्की और डेविड नवारा पर बार-बार बेबुनियाद आरोप लगाए थे। नारोदित्स्की, जिनका अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में 29 वर्ष की आयु में कुछ महीने पहले अचानक निधन हो गया, उनके खिलाफ भी क्रैमनिक ने धोखाधड़ी के निराधार आरोप लगाए थे।
फिडे ने अपने बयान में कहा, 'अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने पूर्व विश्व चैंपियन व्लादिमीर क्रैमनिक को प्रतिवादी बनाते हुए फिडे नैतिकता एवं अनुशासन आयोग में औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज की है।' संस्था ने आगे कहा कि शिकायत में लगभग दो वर्षों के विवादास्पद आचरण का उल्लेख है, जिसमें कई सार्वजनिक बयान और पोस्ट शामिल हैं। फिडे ने इन्हें उत्पीड़न और व्यक्तिगत गरिमा के अपमान से संबंधित संभावित उल्लंघनों के रूप में देखा है।
The International Chess Federation (FIDE) has formally submitted a complaint to the FIDE Ethics & Disciplinary Commission (EDC) naming former World Champion Vladimir Kramnik as the respondent.
— International Chess Federation (@FIDE_chess) November 11, 2025
The referral follows concern in the chess community about repeated public allegations… pic.twitter.com/NEzVcNV5uh