सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   Indian Footballers Urge Quick Start of ISL: “Our Frustration Has Turned Into Restlessness”

Indian Super League Football: आईएसएल शुरू करने की खिलाड़ियों की गुहार, बोले- अब इंतजार नहीं, खेलना चाहते हैं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 11 Nov 2025 01:53 PM IST
सार

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने हाल ही में बताया था कि 16 अक्तूबर को लीग के वाणिज्यिक और मीडिया अधिकारों के लिए जारी आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) पर किसी भी कंपनी ने बोली नहीं लगाई।

विज्ञापन
Indian Footballers Urge Quick Start of ISL: “Our Frustration Has Turned Into Restlessness”
भारतीय फुटबॉल टीम - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय फुटबॉल खिलाड़ियों ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान जारी कर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का नया सत्र तुरंत शुरू करने की मांग की है। खिलाड़ियों का कहना है कि लीग शुरू होने में लगातार हो रही देरी से उनका गुस्सा और हताशा अब व्याकुलता में बदल चुकी है।
Trending Videos


अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने हाल ही में बताया था कि 16 अक्तूबर को लीग के वाणिज्यिक और मीडिया अधिकारों के लिए जारी आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) पर किसी भी कंपनी ने बोली नहीं लगाई। यह अनुबंध 15 साल की अवधि के लिए प्रस्तावित था, जिसके ठहरने से लीग का भविष्य फिलहाल अधर में लटक गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

'हमने बहुत मेहनत की, अब रुकना ठीक नहीं'
भारतीय टीम के स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन ने अपने सोशल मीडिया वीडियो में कहा, 'अभी हम जहां हैं, वहां से देरी करना सही नहीं है। कोच, फैंस, स्टाफ और खिलाड़ी, सभी रुके हुए हैं। हमने बहुत मेहनत और त्याग किया है, हम नहीं चाहते कि सत्र यूं ही खत्म हो जाए।' उन्होंने आगे कहा, 'पूरा फुटबॉल तंत्र अनिश्चितता में डूबा है। सपने थम गए हैं, भविष्य पर सवाल हैं। हर दिन इंतजार करते हैं, हम व्याकुल हैं। अब तुरंत कार्रवाई की जरूरत है।'

गुरप्रीत और अन्य खिलाड़ियों का संदेश
गोलकीपर गुरप्रीत वालिया समेत राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ियों ने भी यही भावना दोहराई। संयुक्त बयान में कहा गया, 'हम सभी पेशेवर फुटबॉलर एकजुट हैं। सीधी बात यह है कि हम खेलना चाहते हैं। गुस्सा और हताशा अब व्याकुलता में बदल गई है। हम उस खेल को खेलने के लिए बेताब हैं जिसे हम प्यार करते हैं, अपने फैंस और परिवार के लिए।'

'भारत को अभी फुटबॉल की जरूरत है'
खिलाड़ियों ने प्रशासकों से तुरंत समाधान निकालने की अपील की है। बयान में कहा गया, 'हमारी हताशा पर ईमानदारी से गौर किया जाए। हम लंबे समय से अंधेरी सुरंग में हैं, अब हमें रोशनी चाहिए।' देरी के कारण मोहन बागान जैसे शीर्ष क्लबों को भी अभ्यास सत्र रोकने पड़े हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि भारत में फुटबॉल को प्रतिस्पर्धात्मक बनाए रखने के लिए आईएसएल का शुरू होना बेहद जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed