{"_id":"6914239a7f418e6c2800888e","slug":"hockey-junior-world-cup-trophy-arrives-in-lucknow-cm-yogi-says-it-reminds-of-state-s-golden-history-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Hockey: लखनऊ पहुंची जूनियर हॉकी विश्वकप की ट्रॉफी, CM योगी बोले- यह राज्य के स्वर्णिम इतिहास की याद दिलाता है","category":{"title":"Hockey","title_hn":"हॉकी","slug":"hockey"}}
Hockey: लखनऊ पहुंची जूनियर हॉकी विश्वकप की ट्रॉफी, CM योगी बोले- यह राज्य के स्वर्णिम इतिहास की याद दिलाता है
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:35 AM IST
सार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उनकी सरकार मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण कर रही है।
विज्ञापन
सीएम योगी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ में एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी स्वागत समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा, 'इस टूर्नामेंट में 24 अंतरराष्ट्रीय टीमें भाग ले रही हैं। इस ट्रॉफी का उत्तर प्रदेश में आगमन राज्य के स्वर्णिम इतिहास की याद दिलाता है, क्योंकि इसने हॉकी के क्षेत्र में अमिट योगदान दिया है।'
मुख्यमंत्री ने कहा कि महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्म इसी प्रदेश में हुआ था और उनके नेतृत्व में भारतीय हॉकी टीम ने लगातार तीन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीते थे। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण कर रही है।
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने कहा कि महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्म इसी प्रदेश में हुआ था और उनके नेतृत्व में भारतीय हॉकी टीम ने लगातार तीन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीते थे। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Lucknow | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "24 international teams are participating in this game. This trophy's arrival in Uttar Pradesh is also a reminder of the state's golden history, as it has made an indelible contribution to hockey. Major Dhyanchand took… https://t.co/Kepx5uc3xu pic.twitter.com/ElLLEUpIDJ
— ANI (@ANI) November 12, 2025
भारत की मेजबानी में चेन्नई और मदुरई में 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाली जूनियर हॉकी विश्वकप की ट्रॉफी 12 नवंबर को लखनऊ पहुंची। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवास पर ट्रॉफी का अनावरण किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। ट्रॉफी देशभर के विभिन्न शहरों से होते हुए लखनऊ पहुंची। यहां से ट्रॉफी का अगला पड़ाव उदयपुर होगा।
इस मौके पर खेलमंत्री गिरीश चंद्र यादव, हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह, डायरेक्टर जनरल हॉकी इंडिया आरके श्रीवास्तव, खेल सचिव सुहास एलवाई, खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह और उत्तर प्रदेश हॉकी के महासचिव रजनीश मिश्रा भी मौजूद रहे। बताते चलें कि चेन्नई और मदुरई में 15 दिनों तक चलने वाले जूनियर हॉकी के महाकुंभ में विजेता टीम को यह चमचमाती हुई ट्रॉफी दी जाएगी।
लखनऊ में जूनियर भारतीय हॉकी टीम बनी थी चैंपियन
वर्ष 2016 में जूनियर हॉकी विश्वकप लखनऊ में आयोजित किया गया। कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर इस आयोजन के मुकाबले खेले गए थे। यहां फाइनल में भारत हॉकी टीम के रणबांकुरों धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बेल्जियम को परास्त कर विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया था।
वर्ष 2016 में जूनियर हॉकी विश्वकप लखनऊ में आयोजित किया गया। कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर इस आयोजन के मुकाबले खेले गए थे। यहां फाइनल में भारत हॉकी टीम के रणबांकुरों धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बेल्जियम को परास्त कर विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया था।