सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Hockey ›   Hockey: Junior World Cup Trophy Arrives in Lucknow, CM Yogi Says It Reminds of State’s Golden History

Hockey: लखनऊ पहुंची जूनियर हॉकी विश्वकप की ट्रॉफी, CM योगी बोले- यह राज्य के स्वर्णिम इतिहास की याद दिलाता है

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 12 Nov 2025 11:35 AM IST
सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उनकी सरकार मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण कर रही है।

विज्ञापन
Hockey: Junior World Cup Trophy Arrives in Lucknow, CM Yogi Says It Reminds of State’s Golden History
सीएम योगी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लखनऊ में एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी स्वागत समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा, 'इस टूर्नामेंट में 24 अंतरराष्ट्रीय टीमें भाग ले रही हैं। इस ट्रॉफी का उत्तर प्रदेश में आगमन राज्य के स्वर्णिम इतिहास की याद दिलाता है, क्योंकि इसने हॉकी के क्षेत्र में अमिट योगदान दिया है।'
Trending Videos


मुख्यमंत्री ने कहा कि महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्म इसी प्रदेश में हुआ था और उनके नेतृत्व में भारतीय हॉकी टीम ने लगातार तीन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीते थे। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत की मेजबानी में चेन्नई और मदुरई में 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाली जूनियर हॉकी विश्वकप की ट्रॉफी 12 नवंबर को लखनऊ पहुंची। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवास पर ट्रॉफी का अनावरण किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। ट्रॉफी देशभर के विभिन्न शहरों से होते हुए लखनऊ पहुंची। यहां से ट्रॉफी का अगला पड़ाव उदयपुर होगा।

इस मौके पर खेलमंत्री गिरीश चंद्र यादव, हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह, डायरेक्टर जनरल हॉकी इंडिया आरके श्रीवास्तव, खेल सचिव सुहास एलवाई, खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह और उत्तर प्रदेश हॉकी के महासचिव रजनीश मिश्रा भी मौजूद रहे।  बताते चलें कि चेन्नई और मदुरई में 15 दिनों तक चलने वाले जूनियर हॉकी के महाकुंभ में विजेता टीम को यह चमचमाती हुई ट्रॉफी दी जाएगी।

लखनऊ में जूनियर भारतीय हॉकी टीम बनी थी चैंपियन
वर्ष 2016 में जूनियर हॉकी विश्वकप लखनऊ में आयोजित किया गया। कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर इस आयोजन के मुकाबले खेले गए थे। यहां फाइनल में भारत हॉकी टीम के रणबांकुरों धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बेल्जियम को परास्त कर विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed