सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   More than 4000 participants took part in Fit India Kolkata Cyclothon leander paes Usha Uthup as chief guests

Fit India: फिट इंडिया कोलकाता साइक्लोथॉन में 4000 से ज्यादा प्रतिभागी हुए शामिल, पेस-उषा उथुप रहे मुख्य अतिथि

एन. अर्जुन, कोलकाता Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 13 Nov 2025 08:54 PM IST
सार

राइड फॉर चेंज, राइड फॉर कोलकाता थीम पर आधारित इस आयोजन में 70 किमी प्रो राइड, 50 किमी एंड्यूरेंस राइड, 25 किमी एमेच्योर राइड, 10 किमी फन राइड और 5 किमी फन रन की श्रेणियां रखी गईं।

विज्ञापन
More than 4000 participants took part in Fit India Kolkata Cyclothon leander paes Usha Uthup as chief guests
फिट इंडिया कोलकाता साइक्लोथॉन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिटनेस और हरित जीवनशैली के संदेश के साथ कोलकाता ने इतिहास रच दिया। कोल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से लोहा फाउंडेशन और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा आयोजित फिट इंडिया कोलकाता साइक्लोथॉन 2025 में चार हजार से अधिक साइक्लिस्टों ने भाग लिया। इस तरह यह पूर्वी भारत का अब तक का सबसे बड़ा साइक्लिंग आयोजन बन गया।
Trending Videos

गायक शादाब ने बढ़ाया उत्साह
इस अवसर पर पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और गायिका उषा उथुप ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बॉलीवुड गायक शादाब फरीदी ने अपने गीतों से प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। राइड फॉर चेंज, राइड फॉर कोलकाता थीम पर आधारित इस आयोजन में 70 किमी प्रो राइड, 50 किमी एंड्यूरेंस राइड, 25 किमी एमेच्योर राइड, 10 किमी फन राइड और 5 किमी फन रन की श्रेणियां रखी गईं। सुबह चार बजकर 20 मिनट पर साई मुख्य द्वार से इसकी शुरुआत हुई और शहर की प्रमुख सड़कों पर साइकिल चालकों की लंबी कतारें देखने लायक थीं।

कार्यक्रम में साई की कार्यकारी निदेशक अमर ज्योति, आईपीएस कृष्ण प्रकाश (रेस डायरेक्टर), बिधाननगर पुलिस आयुक्त मुकेश कुमार, कोल इंडिया के अध्यक्ष सनोज कुमार झा, पूर्व अध्यक्ष पीएम प्रसाद और कोलकाता के पोस्टमास्टर जनरल अशोक कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। शहर के रेलवे, एनडीआरएफ, कोयला इंडिया, स्थानीय पुलिस, सशस्त्र बलों और कई संस्थानों के प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि राष्ट्रीय विकलांगता संस्थान के 300 से अधिक विशेष रूप से सक्षम बच्चों ने भी इस साइक्लोथॉन में भाग लिया, जिससे यह आयोजन वास्तव में सबके लिए राइड बन गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

More than 4000 participants took part in Fit India Kolkata Cyclothon leander paes Usha Uthup as chief guests
फिट इंडिया कोलकाता साइक्लोथॉन - फोटो : अमर उजाला
पेस बोले- फिटनेस और पर्यावरण के लिए उत्साह प्रेरणादायक
लिएंडर पेस ने कहा, 'इतने लोगों को एक साथ फिटनेस और पर्यावरण के लिए साइकिल चलाते देखना प्रेरणादायक है। हर पैडल एक स्वस्थ भारत की दिशा में कदम है।' वहीं, उषा उथुप ने कहा, कोलकाता की ऊर्जा लाजवाब है। लिएंडर के साथ मंच साझा करना गौरव की बात है। चलिए, एक उज्जवल और स्वस्थ भविष्य की ओर पैडल मारें।

इस मौके पर कोलकाता पोस्ट ऑफिस ने साइक्लोथॉन के पहले संस्करण की स्मृति में विशेष पोस्टल कैंसलेशन भी जारी किया। साई की अमर ज्योति ने कहा, 'कोलकाता की यह भागीदारी बताती है कि शहर अब फिटनेस और साइक्लिंग की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।' आयोजन निदेशक मेहर तिवारी ने कहा, पहले ही वर्ष में इस स्तर की सफलता उम्मीदों से बढ़कर है। फिट इंडिया मूवमेंट, मिशन लाइफ और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम ने स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार, स्वस्थ समाज के संदेश को साकार किया।

विभिन्न वर्गों में विजेता इस प्रकार है...
70 किलोमीटर श्रेणी
महिला (16-34 वर्ष): शीतल छेत्री – 2:07:11
महिला (35 वर्ष से ऊपर): केया कर्मकार सरकार – 2:42:24
पुरुष (16-34 वर्ष): रोशन कुमार दिवाकर – 1:56:29
पुरुष (35 वर्ष से ऊपर): अर्नब पाल – 2:09:28

50 किलोमीटर श्रेणी
महिला (16-34 वर्ष): देबप्रिया गुहा – 2:23:47
महिला (35 वर्ष से ऊपर): पपिया शॉ – 2:10:05
पुरुष (14-34 वर्ष): रोहित सामल – 1:38:46
पुरुष (35 वर्ष से ऊपर): रॉबर्ट लियाओ – 1:41:03

25 किलोमीटर श्रेणी
महिला (16-34 वर्ष): जैस्मिन कौर आनंद – 1:05:26
महिला (35 वर्ष से ऊपर): स्मिता स्मिता – 1:04:14
पुरुष (14-34 वर्ष): प्रियांशु बिस्वाल – 0:49:31
पुरुष (35 वर्ष से ऊपर): रोहित भगत – 0:52:48
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed