बॉक्सिंग की दुनिया में आज भी मोहम्मद अली सबसे बड़ा नाम माना जाता है। रिंग में उतरकर उनका सामने करने के नाम पर कई बॉक्सर गश खाकर गिर जाया करते थे।
लेकिन केन नॉर्टन सीनियर ने वह कर दिखाया, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था।
पूर्व हार्ड-बॉडी हेवीवेट और खास क्रॉस आर्म डिफेंस में महारत रखने वाले केन नॉर्टन का बुधवार को निधन हो गया। वह 70 बरस के थे।
उन्हें पिछले साल दिल का दौरा पड़ा था और उसके इलाज के लिए वह अमेरिका के एरिजोना स्थित अस्पताल में भर्ती थे। अंतिम सांस उन्होंने वही ली।
केन ने मोहम्मद अली को बॉक्सिंग के एक मुकाबले में तब हराया था, जब वह चरम पर थे। इस बाउट में उन्होंने अली का जबड़ा तोड़ दिया था। पूर्व डब्ल्यूबीसी हेवीवेट चैम्पियन नॉर्टन और अली रिंग में तीन बार आमने-सामने आए।
अपने जानदार शरीर की वजह से उन्हें 'ब्लैक हरक्यूलिज' नाम मिला। जब उन्होंने 1973 में अली को हराया था, तो जो फ्रेजर के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे बॉक्सर थे। इस बाउट के बाद उन्हें नया नाम मिला जॉब्रेकर यानी जबड़ा तोड़ने वाला।
अपने विशाल शरीर और तकनीकी क्षमताओं की वजह से अली को रिंग में जितना परेशान नॉर्टन ने किया, और किसी ने नहीं किया।
बॉक्सिंग की दुनिया में आज भी मोहम्मद अली सबसे बड़ा नाम माना जाता है। रिंग में उतरकर उनका सामने करने के नाम पर कई बॉक्सर गश खाकर गिर जाया करते थे।
लेकिन केन नॉर्टन सीनियर ने वह कर दिखाया, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था।
पूर्व हार्ड-बॉडी हेवीवेट और खास क्रॉस आर्म डिफेंस में महारत रखने वाले केन नॉर्टन का बुधवार को निधन हो गया। वह 70 बरस के थे।
उन्हें पिछले साल दिल का दौरा पड़ा था और उसके इलाज के लिए वह अमेरिका के एरिजोना स्थित अस्पताल में भर्ती थे। अंतिम सांस उन्होंने वही ली।
केन ने मोहम्मद अली को बॉक्सिंग के एक मुकाबले में तब हराया था, जब वह चरम पर थे। इस बाउट में उन्होंने अली का जबड़ा तोड़ दिया था। पूर्व डब्ल्यूबीसी हेवीवेट चैम्पियन नॉर्टन और अली रिंग में तीन बार आमने-सामने आए।
अपने जानदार शरीर की वजह से उन्हें 'ब्लैक हरक्यूलिज' नाम मिला। जब उन्होंने 1973 में अली को हराया था, तो जो फ्रेजर के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे बॉक्सर थे। इस बाउट के बाद उन्हें नया नाम मिला जॉब्रेकर यानी जबड़ा तोड़ने वाला।
अपने विशाल शरीर और तकनीकी क्षमताओं की वजह से अली को रिंग में जितना परेशान नॉर्टन ने किया, और किसी ने नहीं किया।