स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Wed, 09 Jun 2021 10:35 PM IST
स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल बुधवार को 14वीं बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए। क्वार्टरफाइनल में उन्होंने अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्त्जमैन को 6-3, 4-6, 6-4, 6-0 से हराया। 35 वर्षीय नडाल की यह रिकॉर्ड 105वीं जीत थी। नडाल की निगाहें 35वें ग्रैंड स्लैम पर टिकी हुई हैं। सेमीफाइनल में नडाल का सामना नोवाक जोकोविच या माटेओ बेरेटिनी से होगी। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास और छठी रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होगा।
मारिया सक्कारी ने इगा स्वियातेक को किया बाहर
इससे पहले 17वीं सीड मारिया सक्कारी ने बुधवार को पहली बार फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मारिया ने क्वार्टरफाइनल में गत चैम्पियन इगा स्वियातेक 6-4, 6-4 से हराया।सेमीफाइनल में चारों महिलाएं पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम चार में पहुंची है। पेशेवर टेनिस के दौर में दूसरी बार ही ऐसा हुआ है। इससे पहले 1978 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में सभी खिलाड़ी पहली बार अंतिम चार में पहुंचे थे। सक्कारी का सामना गैर वरीय बारबोरा क्रेसिकोवा से होगा जबकि अनास्तासिया पी की टक्कर तामारा जिदांसेक से होगी। बारबोरा ने 17 वर्ष की कोको गॉ को 7-6, 6-3 से मात दी। नोवाक जोकोविच की टक्कर माटेओ बेरेटिनी से होगी।
विस्तार
स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल बुधवार को 14वीं बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए। क्वार्टरफाइनल में उन्होंने अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्त्जमैन को 6-3, 4-6, 6-4, 6-0 से हराया। 35 वर्षीय नडाल की यह रिकॉर्ड 105वीं जीत थी। नडाल की निगाहें 35वें ग्रैंड स्लैम पर टिकी हुई हैं। सेमीफाइनल में नडाल का सामना नोवाक जोकोविच या माटेओ बेरेटिनी से होगी। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास और छठी रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होगा।
मारिया सक्कारी ने इगा स्वियातेक को किया बाहर
इससे पहले 17वीं सीड मारिया सक्कारी ने बुधवार को पहली बार फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मारिया ने क्वार्टरफाइनल में गत चैम्पियन इगा स्वियातेक 6-4, 6-4 से हराया।सेमीफाइनल में चारों महिलाएं पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम चार में पहुंची है। पेशेवर टेनिस के दौर में दूसरी बार ही ऐसा हुआ है। इससे पहले 1978 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में सभी खिलाड़ी पहली बार अंतिम चार में पहुंचे थे। सक्कारी का सामना गैर वरीय बारबोरा क्रेसिकोवा से होगा जबकि अनास्तासिया पी की टक्कर तामारा जिदांसेक से होगी। बारबोरा ने 17 वर्ष की कोको गॉ को 7-6, 6-3 से मात दी। नोवाक जोकोविच की टक्कर माटेओ बेरेटिनी से होगी।