भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इकेंटल चैलेंजर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। गैर वरीय भारतीय खिलाड़ी ने क्वार्टरफाइनल में रूस के चौथी वरीयता प्राप्त इव्गेनी डोंस्की को मात्र 57 मिनट में 6-2, 6-1 से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की।
उधर भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रिया के उनके जोड़ीदार ओलिवर मराच को पेरिस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। गैर वरीय बोपन्ना-मराच को एडुआर्ड रोजर-वेसलिन और जर्गन मेल्जर के हाथों 6-0, 7-6 से शिकस्त मिली। इसके साथ ही दोनों ही खिलाड़ियों टूर्नामेंट का सफर भी थम गया।
भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इकेंटल चैलेंजर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। गैर वरीय भारतीय खिलाड़ी ने क्वार्टरफाइनल में रूस के चौथी वरीयता प्राप्त इव्गेनी डोंस्की को मात्र 57 मिनट में 6-2, 6-1 से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की।
उधर भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रिया के उनके जोड़ीदार ओलिवर मराच को पेरिस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। गैर वरीय बोपन्ना-मराच को एडुआर्ड रोजर-वेसलिन और जर्गन मेल्जर के हाथों 6-0, 7-6 से शिकस्त मिली। इसके साथ ही दोनों ही खिलाड़ियों टूर्नामेंट का सफर भी थम गया।