Hindi News
›
Sports
›
Tennis
›
Rohan Bopanna and Sania Mirza slams AITA for misinformation and mismanagement
{"_id":"60f64742b41b9271113dfab1","slug":"rohan-bopanna-and-sania-mirza-slams-aita-for-misinformation-and-mismanagement","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"विवाद: बोपन्ना ने लगाए आरोप तो टेनिस संघ ने कहा, खुद क्वालिफाई क्यों नहीं किया","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
विवाद: बोपन्ना ने लगाए आरोप तो टेनिस संघ ने कहा, खुद क्वालिफाई क्यों नहीं किया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 20 Jul 2021 09:17 AM IST
सार
युगल टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने दिविज शरण के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए कट हासिल करने में विफल रहने के बाद सोमवार को अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) पर सभी को गुमराह करने का आरोप लगाया।
सानिया मिर्जा, रोहन बोपन्ना
- फोटो : social media
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
युगल टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने दिविज शरण के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए कट हासिल करने में विफल रहने के बाद सोमवार को अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) पर सभी को गुमराह करने का आरोप लगाया। बोपन्ना ने कहा कि एआईटीए ने सुमित नागल के साथ उनकी जोड़ी बनाकर कहा कि क्वालिफिकेशन हासिल करने का मौका है।
एआईटीए ने बोपन्ना पर पलटवार करते हुए कहा कि उसने केवल उनकी मदद करने की कोशिश की क्योंकि वह अपने दम पर क्वालिफाई करने में नाकाम रहे थे। एआईटीए ने टोक्यो खेलों में पुरुष युगल स्पर्धा के लिए पहले बोपन्ना और शरण के नाम की नामांकन की घोषणा की थी। बोपन्ना (विश्व रैंकिंग 38) और शरण (विश्व रैंकिंग 75) की संयुक्त रैंकिंग 113 क्वालिफिकेशन हासिल करने में नाकाम रही।
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के अनुसार 16 जुलाई की समय सीमा से कुछ दिन पहले यह जोड़ी विकल्प की सूची में पांचवें स्थान पर थी। नागल ने इसके बाद पुरुष एकल के लिए क्वालिफाई कर लिया। कोविड-19 महामारी के कारण ओलंपिक में टेनिस में युगल मुकाबलों को उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है जिन्होंने एकल के लिए क्वालिफाई किया है। एआईटीए ने पुरुष युगल में नागल के साथ बोपन्ना की जोड़ी बना दी।
रोहन बोपन्ना
अनिल धूपर, महासचिव, एआईटीएफ
सानिया मिर्जा, बोपन्ना के ट्वीट पर
विस्तार
युगल टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने दिविज शरण के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए कट हासिल करने में विफल रहने के बाद सोमवार को अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) पर सभी को गुमराह करने का आरोप लगाया। बोपन्ना ने कहा कि एआईटीए ने सुमित नागल के साथ उनकी जोड़ी बनाकर कहा कि क्वालिफिकेशन हासिल करने का मौका है।
विज्ञापन
एआईटीए ने बोपन्ना पर पलटवार करते हुए कहा कि उसने केवल उनकी मदद करने की कोशिश की क्योंकि वह अपने दम पर क्वालिफाई करने में नाकाम रहे थे। एआईटीए ने टोक्यो खेलों में पुरुष युगल स्पर्धा के लिए पहले बोपन्ना और शरण के नाम की नामांकन की घोषणा की थी। बोपन्ना (विश्व रैंकिंग 38) और शरण (विश्व रैंकिंग 75) की संयुक्त रैंकिंग 113 क्वालिफिकेशन हासिल करने में नाकाम रही।
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के अनुसार 16 जुलाई की समय सीमा से कुछ दिन पहले यह जोड़ी विकल्प की सूची में पांचवें स्थान पर थी। नागल ने इसके बाद पुरुष एकल के लिए क्वालिफाई कर लिया। कोविड-19 महामारी के कारण ओलंपिक में टेनिस में युगल मुकाबलों को उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है जिन्होंने एकल के लिए क्वालिफाई किया है। एआईटीए ने पुरुष युगल में नागल के साथ बोपन्ना की जोड़ी बना दी।
प्रतिक्रियाएं
रोहन बोपन्ना
आईटीएफ ने कभी भी सुमित नागल और मेरे लिए जोड़ी को स्वीकार नहीं किया। आईटीएफ स्पष्ट था कि नामांकन की समय सीमा (22 जून) के बाद चोट/बीमारी के बिना किसी भी बदलाव की अनुमति नहीं थी। एआईटीए ने खिलाड़ियों, सरकार, मीडिया और बाकी सभी को यह कहकर गुमराह किया है कि हमारे पास अभी भी मौका है।
AITA just confirmed that despite receiving the message from ITF, the entry of Sumit & me cannot be considered. Why did they still mislead everyone that Sumit Nagal & myself still had a chance and mislead everyone. Thank you AITA for clarification for exactly what I said. 👏👏👏. pic.twitter.com/uNou5Q26P7
सच तो यह है कि बोपन्ना की रैंकिंग क्वालिफिकेशन के लिहाज से काफी अच्छी नहीं थी। हमने केवल उनकी मदद करने की कोशिश की ताकि वह खेलों में प्रतिस्पर्धा कर सके। उन्होंने अपने दम पर क्वालिफाई क्यों नहीं किया?
सानिया मिर्जा, बोपन्ना के ट्वीट पर
क्या ??? अगर यह सच है तो यह बिल्कुल हास्यास्पद और शर्मनाक है। इसका मतलब यह भी है कि हमने मिश्रित युगल में पदक के एक अच्छे मौके को गंवा दिया। अगर आप और मैं योजना के अनुसार खेलते तो मौका बन सकता था
विज्ञापन
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।