{"_id":"62ee40587863ca5f54020fd4","slug":"boult-drift-review-a-all-rounder-smartwatch-with-bluetooth-calling","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Boult Drift Review: कॉलिंग के साथ आने वाली एक ऑल राउंडर स्मार्टवॉच","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Boult Drift Review: कॉलिंग के साथ आने वाली एक ऑल राउंडर स्मार्टवॉच
घरेलू कंपनी बोल्ट ऑडियो ने वियरेबल सेगमेंट में हाल ही में Boult Drift को लॉन्च किया है। Boult Drift एक स्मार्टवॉच है जिसमें कॉलिंग के साथ-साथ हेल्थ संबंधी सभी फीचर्स दिए गए हैं। Boult Drift के साथ हार्ट रेट सेंसर के अलावा स्टेप्स काउंटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और पीरियड मॉनिटरिंग भी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की यह पहली ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है। Boult Drift की कीमत 1,999 रुपये है, हालांकि फ्लिपकार्ट पर इसे 2,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। Boult Drift को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए इसका रिव्यू जानते हैं...
2 of 7
Boult Drift Review
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Boult Drift Review: स्पेसिफिकेशन
बोल्ट ड्रिफ्ट की स्क्रीन साइज 1.69 इंच है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की भी फैसिलिटी है। इसमें रिमाइंडर लगाने की सुविधा से लेकर स्क्रीन ब्राइटनेस को कम या ज्यादा करने तक की सुविधा के साथ फोन को खोजने की सुविधा भी है। इसमें 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर और ऑटोमेटिक स्लीप मॉनिटर की भी फैसिलिटी है। इसमें कॉलिंग के लिए माइक्रोफोन और स्पीकर भी है। स्मार्टवॉच में एक डायल एप भी है जहां से आप किसी को कॉल कर सकेंगे। बोल्ट ड्रिफ्ट की कीमत 1,999 रुपये है।
विज्ञापन
3 of 7
Boult Drift Review
- फोटो : प्रदीप पाण्डेय
Boult Drift Review: डिजाइन
Boult Drift की डिजाइन कॉम्पैक्ट है। बॉडी तो प्लास्टिक की है लेकिन फ्रेम मेटल का है। फ्रेम में ही दो स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन है। राइट में एक क्राउन है जिसका इस्तेमाल स्क्रीन के कंटेंट को जूम करने और नेविगेशन के लिए हो सकता है। इसे ब्लू, ब्लैक और ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है। साथ में मिलने वाले सिलिकॉन स्ट्रैप की क्वॉलिटी सॉफ्ट नहीं है। स्ट्रैप का बकल मेटल का है। ओवरऑल डिजाइन अच्छी है।
4 of 7
Boult Drift Review
- फोटो : प्रदीप पाण्डेय
विज्ञापन
Boult Drift Review: डिस्प्ले
Boult Drift में 1.69 इंच की टीएफटी डिस्प्ले दी गई है। वॉच के साथ बेजल बहुत ही कम है। डिस्प्ले का कलर्स अच्छा है और आउटडोर में ब्राइटनेस को लेकर दिक्कत नहीं होती है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 475 निट्स है। डिस्प्ले का टच स्मूथ और फास्ट है। वॉच के साथ एक शॉर्ट कट स्क्रीन भी मिलती है जिसमें कुछ एप्स को आप रख सकते हैं। इसके साथ छह इन बिल्ट वॉच फेसेज मिलती हैं। डिस्प्ले के किनारे कर्व्ड हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 7
Boult Drift Review
- फोटो : प्रदीप पाण्डेय
विज्ञापन
Boult Drift Review: परफॉर्मेंस
बात परफॉर्मेंस की करें तो Boult Drift के साथ सभी तरह के हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। खास बात यह है कि इसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटर भी मिलता है, हालांकि उसकी सटीकता के बारे में हम कुछ नहीं सकते, क्योंकि हमारे बीपी मॉनिटर नहीं था जिससे हम इसकी तुलना करते। इस वॉच से आप फोन के कैमरे को मॉनिटर कर सकते हैं। पेयरिंग बहुत ही आसान है।
BoultFit एप से इस वॉच को आप पेयर कर सकते हैं। एप की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं है। इसमें कंपनी को सुधार करना होगा। स्टेप काउंटर रियल टाइम में अपडेट नहीं होता है।
रिव्यू के दौरान 20 स्टेप काउंट को वॉच ने एक बार में अपडेट किया, यानी एक के बाद सीधे 20 स्टेप स्क्रीन पर दिखे। फोन के साथ कनेक्ट ना होने की स्थिति में रनिंग जैसे एक्सरसाइज को रिकॉर्ड नहीं करती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।