{"_id":"633ecc3543c7337f6a2b17aa","slug":"nokia-g11-plus-launched-in-india-with-50mp-camera-price-specifications","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नोकिया ने लॉन्च किया कम कीमत में 50MP कैमरे वाला फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
नोकिया ने लॉन्च किया कम कीमत में 50MP कैमरे वाला फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Thu, 06 Oct 2022 06:09 PM IST
Nokia G11 Plus में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले और तीन दिन की बैटरी लाइफ का सपोर्ट मिलता है। साथ ही फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मिलती है।
Nokia G11 Plus
- फोटो : Nokia
Link Copied
विस्तार
Follow Us
स्मार्टफोन ब्रांड नोकिया ने अपने एक और बजट स्मार्टफोन Nokia G11 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया है। नए फोन को Nokia G11 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस फोन को इसी साल जून में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। Nokia G11 Plus में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले और तीन दिन की बैटरी लाइफ का सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने Nokia G11 Plus को लेकर तीन सालों तक एंड्रॉयड अपडेट का वादा किया है।
Nokia G11 Plus की कीमत
Nokia G11 Plus को दो चारकोल ग्रे और लेक ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया है। फोन सिंगल स्टोरेज के साथ आता है। इसके 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने फोन को Nokia India वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया है।
Nokia G11 Plus में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। Nokia G11 Plus के साथ नियर टू स्टोक एंडॉयड 12 का सपोर्ट मिलता है। साथ ही कंपनी ने तीन साल तक एंड्रॉयड अपडेट का वादा किया है। फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Nokia G11 Plus में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेप्थ है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
हालांकि कंपनी ने Nokia G11 Plus की बैटरी क्षमता की जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने बैटरी को लेकर दावा किया है कि इसे फुल चार्ज करने पर तीन दिन तक चलाया जा सकता है। बैटरी के साथ 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। Nokia G11 Plus में कनेक्टिविटी के लिए 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।