यदि आप भी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते हैं या इंस्टाग्राम यूजर हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। Instagram अब एक नए और शानदार अपडेट पर काम कर रहा है। Instagram के इस नए अपडेट के साथ यूजर्स 90 सेकेंड का रील्स रिकॉर्ड कर सकेंगे। बता दें कि फिलहाल 60 सेकेंड के रील्स बनाने की सुविधा है। Reels में अब आप खुद ही वीडियो भी शेयर कर सकते हैं यानी इंस्टाग्राम के कैमरे की जगह फोन के कैमरे से रिकॉर्डेड किसी वीडियो को क्लिप में एड कर सकेंगे। इंस्टाग्राम में अब आप अपना ऑडियो भी एड कर सकेंगे।
भारत में टिकटॉक के बैन के बाद Instagram ने रील्स फीचर लॉन्च किया था जो कि टिकटॉक जैसा ही है। इंस्टाग्राम रील्स के साथ जल्द ही मोनेटाइजेशन की सुविधा मिलने वाली है। इंस्टाग्राम ने नए अपडेट के बारे में ब्लॉगपोस्ट के जरिए जानकारी दी है।
इससे पहले इस सप्ताह की शुरुआत में इंस्टाग्राम ने नया अलर्ट फीचर जारी किया है। इस अलर्ट फीचर की मदद से लोग अपने इलाके में खोए हुए बच्चे की जानकारी दे सकेंगे। इसके लिए इंस्टाग्राम ने कई संस्थाओं के साथ साझेदारी की है।
कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम ने स्टोरीज और डायरेक्ट मैसेज के लिए भी 3D अवतार लॉन्च किया है। कंपनी ने फेसबुक एप और मैसेंजर के लिए भी 3D अवतार का नया वर्जन पेश किया है। नए अवतार में नए फेसियल शेप मिलेंगे जिसकी मदद से यूजर्स अपने वर्चुअल कैरेक्टर में बदलाव कर सकेंगे। कंपनी का नया 3D अवतार उसके मेटावर्स से प्रेरित है।
नए 3D अवतार में यूजर्स अपने फेस, बॉडी टाईप, कपड़े की स्टाइल आदि को ध्यान में रखते हुए अपना 3D वर्चुअल अवतार बना सकेंगे। इन 3D अवतार का इस्तेमाल स्टीकर्स, फीड पोस्ट और फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में किया जा सकेगा।
विस्तार
यदि आप भी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते हैं या इंस्टाग्राम यूजर हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। Instagram अब एक नए और शानदार अपडेट पर काम कर रहा है। Instagram के इस नए अपडेट के साथ यूजर्स 90 सेकेंड का रील्स रिकॉर्ड कर सकेंगे। बता दें कि फिलहाल 60 सेकेंड के रील्स बनाने की सुविधा है। Reels में अब आप खुद ही वीडियो भी शेयर कर सकते हैं यानी इंस्टाग्राम के कैमरे की जगह फोन के कैमरे से रिकॉर्डेड किसी वीडियो को क्लिप में एड कर सकेंगे। इंस्टाग्राम में अब आप अपना ऑडियो भी एड कर सकेंगे।
भारत में टिकटॉक के बैन के बाद Instagram ने रील्स फीचर लॉन्च किया था जो कि टिकटॉक जैसा ही है। इंस्टाग्राम रील्स के साथ जल्द ही मोनेटाइजेशन की सुविधा मिलने वाली है। इंस्टाग्राम ने नए अपडेट के बारे में ब्लॉगपोस्ट के जरिए जानकारी दी है।
इससे पहले इस सप्ताह की शुरुआत में इंस्टाग्राम ने नया अलर्ट फीचर जारी किया है। इस अलर्ट फीचर की मदद से लोग अपने इलाके में खोए हुए बच्चे की जानकारी दे सकेंगे। इसके लिए इंस्टाग्राम ने कई संस्थाओं के साथ साझेदारी की है।
कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम ने स्टोरीज और डायरेक्ट मैसेज के लिए भी 3D अवतार लॉन्च किया है। कंपनी ने फेसबुक एप और मैसेंजर के लिए भी 3D अवतार का नया वर्जन पेश किया है। नए अवतार में नए फेसियल शेप मिलेंगे जिसकी मदद से यूजर्स अपने वर्चुअल कैरेक्टर में बदलाव कर सकेंगे। कंपनी का नया 3D अवतार उसके मेटावर्स से प्रेरित है।
नए 3D अवतार में यूजर्स अपने फेस, बॉडी टाईप, कपड़े की स्टाइल आदि को ध्यान में रखते हुए अपना 3D वर्चुअल अवतार बना सकेंगे। इन 3D अवतार का इस्तेमाल स्टीकर्स, फीड पोस्ट और फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में किया जा सकेगा।