सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   m kavach 2 app government mobile security initiative anti virus

M-Kavach 2: फोन को रखना है सेफ तो डाउनलोड कर लें ये सरकारी एंटी-वायरस, जानें इसके फीचर्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 14 Nov 2025 10:23 AM IST
सार

भारत सरकार का ‘एम-कवच 2’ एप मोबाइल को C-DAC द्वारा विकसित यह ऐप एंड्रॉइड यूजर्स को साइबर हमलों, डेटा चोरी और अनधिकृत एक्सेस से बचाने के लिए बनाया गया है। इसमें थ्रेट एनालाइजर से लेकर एडवेयर स्कैनर तक कई फीचर्स हैं।

विज्ञापन
m kavach 2 app government mobile security initiative anti virus
M-Kavach 2 App - फोटो : MeIT
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में जितनी तेजी से इंटरनेट का विस्तार हुआ है, उतनी ही तेजी से देश में साइबर हमलों और मोबाइल हैकिंग के मामले भी बढ़े हैं। भारत उन कुछ देशों में शामिल हैं जहां मोबाइल या स्मार्टफोन जैसे डिवाइस पर सबसे ज्यादा हमले होते हैं। इन्हीं खतरों को देखते हुए भारत सरकार ने नागरिकों की ऑनलाइन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एम-कवच 2 (M-Kavach 2) एप को कुछ साल पहले लॉन्च किया था। आप इसे सरकारी एंटीवायरस एप भी कह सकते हैं। 
Trending Videos


क्या है M-Kavach 2 एप?
M-Kavach 2 को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के तहत सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) ने विकसित किया है। यह एप खास तौर पर एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स को हैकिंग, मैलवेयर, अनधिकृत एक्सेस और डेटा चोरी से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह एप यूजर्स को उनके डिवाइस की सिक्योरिटी स्थिति जांचने और संभावित खतरों से आगाह करने में मदद करता है। यह एप डिवाइस में मौजूद खतरनाक ऐप्स, गलत सुरक्षा सेटिंग्स और छिपे हुए या प्रतिबंधित एप्स की पहचान कर यूजर्स को अलर्ट करता है। चलिए इस एप के कुछ खास फीचर्स के बारे में जानते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


थ्रेट एनालाइजर
एप में मिलने वाला यह फीचर मशीन लर्निंग का उपयोग करके डिवाइस पर संभावित खतरनाक एप्स का पता लगाती है। यदि कोई एप अनधिकृत सोर्स से इंस्टॉल हुई है या अनावश्यक परमिशन का उपयोग कर रही है, तो यह उपयोगकर्ता को अलर्ट करता है।

सिक्योरिटी एडवाइजर
यह पूरे डिवाइस की सेफ्टी स्टेटस को एक जगह दिखाता है। यह स्टेटस की जांच कर बताता है कि वाई-फाई कनेक्टिविटी सिक्योर है या नहीं, यूएसबी डीबगिंग ऑन है या नहीं, हॉटस्पॉट स्टेटस क्या है और डिवाइस रूट स्टेटस बंद है या ऑन रह गया है।

रिस्ट्रिक्टेड एप्स
यह उन एप्स की पहचान करता है जो डिवाइस पर छिपे हुए हैं या सरकार द्वारा सुरक्षा कारणों से प्रतिबंधित किए गए हैं। ऐसे एप्स सिक्रेट तरीके से आपके फोन का डेटा को चुरा सकते हैं।

एप अपडेट स्टैटिस्टिक्स
यह यूजर्स को उन ऐप्स के बारे में बताता है जिन्हें लंबे समय से अपडेट नहीं किया गया है, ताकि सुरक्षा जोखिमों से बचा जा सके। इनके अलावा भी M-Kavach 2 एप में कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

कहां से डाउनलोड करें?
यह एप एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Google Play Store पर उपलब्ध है। सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल फोन को सुरक्षित रखने के लिए इस एप को जरूर इंस्टॉल करें और सुरक्षित डिजिटल जीवनशैली अपनाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed