सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   sanchar saathi app benefits features in lost phone reporting fraud call reporting

Sanchar Saathi App: खोया फोन होगा ब्लॉक... फर्जी कॉल पर लगेगी रोक, जानिए 'संचार साथी एप' के 5 बड़े फीचर्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 02 Dec 2025 06:38 PM IST
सार

Sanchar Saathi App Features: दूरसंचार विभाग ने मोबाइल कंपनियों को अपने सभी नए फोन में संचार साथी एप प्री-इंस्टॉल देने का निर्देश दिया है। यह एप फ्रॉड कॉल रिपोर्टिंग से लेकर खोए फोन को ब्लॉक करने तक कई महत्वपूर्ण सुरक्षा सुविधाएं देता है। आइए जानते हैं एप के पांच बड़े फीचर्स के बारे में।

विज्ञापन
sanchar saathi app benefits features in lost phone reporting fraud call reporting
संचार साथी एप नए फोन में प्रीइंस्टॉल्ड आएगा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दूरसंचार विभाग ने हाल ही में एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के तहत बताया है कि अब मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों को अपने फोन में संचार साथी एप (Sanchar Saathi App) प्री-इंसाटॉल देना होगा। वहीं, पुराने फोन्स में भी कंपनियों को OTA अपडेट के जरिए ये एप इंस्टॉल करना होगा। दूरसंचार विभाग ने इस एप के कई फायदे बताए हैं जो मोबाइल फोन यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद होने वाले हैं। यहां हम आपको Sanchar Saathi App के पांच फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ में बताएंगे कि ये एप आपके लिए क्यों जरूरी है।
Trending Videos


किन-किन कामों में मदद करेगा संचार साथी एप? 
संचार साथी एप को टेलीकॉम सर्विस का उपयोग करने वाले हर यूजर की मदद करने के उद्देश्य से लाया गया है। यह एप फोन और सिम के खो जाने पर उसके गलत इस्तेमाल से बचाता है। साथ ही आप इस एप की मदद से फ्रॉड नंबरों को रिपोर्ट और ब्लॉक बहुत आसानी से कर सकते हैं। यह एप मुख्य तौर पर नागरिकों को पांच तरह की सुविधाएं देता है। तो चलिए एक-एक कर इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं...
विज्ञापन
विज्ञापन

sanchar saathi app benefits features in lost phone reporting fraud call reporting
आसानी से रिपोर्ट करें फ्रॉड कॉल - फोटो : अमर उजाला
फ्रॉड काल को रिपोर्ट करना हुआ आसान
फोन में संचार साथी एप खोलते ही आपको सबसे पहले फ्रॉड कॉल और मैसेज को रिपोर्ट करने वाली "चक्षु" सर्विस मिलेगी। आजकल फोन में फ्रॉड और स्पैम कॉल्स आने की समस्या बढ़ गई है। इसका इस्तेमाल कर आप फ्रॉड कॉल्स या मैसेज को रिपोर्ट कर सकते हैं। कॉल या मैसेज व्हॉट्सएप पर आया हो या फिर सीधे फोन पर, आप इन्हें रिपोर्ट कर पाएंगे। आप बस कुछ जानकारी भरकर रिपोर्ट दर्ज करा पाएंगे।

ब्लॉक कर पाएंगे खोया फोन और नंबर
फोन खो जाने पर सबसे बड़ी चिंता नंबर को तुरंत ब्लॉक कराने की होती है। संचार साथी एप से आप ये काम बहुत आसानी से कर सकते हैं। आपको बस फोन का IMEI नंबर, मोबाइल नंबर और मॉडल जैसी कुछ जानकारियां भरनी होंगी और ये एप नंबर को ब्लॉक कर देगा। यह एप IMEI नंबर को भी ब्लॉक कर देता है ताकि फोन में नया सिम लगाकर उसका इस्तेमाल न किया जा सके। खोया फोन मिलने पर आप एप से उसे अनब्लॉक भी कर सकते हैं।

sanchar saathi app benefits features in lost phone reporting fraud call reporting
खोए फोन और नंबर के दुरुपयोग पर लगाएगा रोक - फोटो : अमर उजाला
अपने नाम पर एक्टिव नंबरों को देखें
एप में मिलने वाला तीसरा फीचर काफी मददगार है। इसमें आप अपने नाम पर चल रहे नंबरों को देख सकते हैं और ब्लॉक कर सकते हैं। चूंकि, यह एप आपके आधार नंबर (Aadhar Number) से सिंक होता है, यह आपके नाम पर चल रहे सभी एक्टिव नंबरों को दिखा देता है। अगर आपको एप में कोई ऐसा नंबर दिखे जिसका इस्तेमाल आप न कर रहे हों, तो ये इस ओर इशारा करता है कि आपके नाम से कोई और वह नंबर चला रहा हो। आप उस नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।

फोन की डिटेल चेक करने का है ऑप्शन
एप में मिलने वाला चौथा फीचर बताता है कि आपका फोन असली है या नकली। यहां आपको सिर्फ अपने फोन का 15 अंकों का IMEI नंबर एंटर करना होगा। IMEI नंबर सबमिट करते ही आपको उस नंबर से जुड़ी तमाम डिटेल्स मिल जाएंगी। जैसे फोन किस ब्रांड का है, उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट क्या है, उसका मॉडल नंबर क्या है और किसने उसे किस कंपनी ने बनाया है।

फर्जी इंटरनेशन कॉल भी कर सकतें हैं रिपोर्ट
इसका पांचवां फीचर किसी अंतरराष्ट्रीय कॉल को रिपोर्ट करने की सुविधा देता है। अगर कोई इंटरनेशनल कॉल भारतीय नंबर से आती है, तो उसे आप यहां से रिपोर्ट कर सकते हैं। आपको अपना नंबर, जिस नंबर से कॉल आई है वो नंबर, कॉल का दिन और समय, देश और दूसरी डिटेल्स डालकर रिपोर्ट करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed