{"_id":"62b00121d231d64ccc3b4edc","slug":"whatsapp-now-lets-you-mute-individual-users-during-group-calls-details-here","type":"story","status":"publish","title_hn":"WhatsApp का नया अपडेट, ग्रुप कॉल में किसी खास को अब कर सकेंगे म्यूट","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
WhatsApp का नया अपडेट, ग्रुप कॉल में किसी खास को अब कर सकेंगे म्यूट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 20 Jun 2022 10:39 AM IST
पहले एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो की प्राइवेसी सेटिंग्स में Everyone, My Contacts और Nobody का विकल्प दिखते थे
WhatsApp update
- फोटो : amarujala
Link Copied
विस्तार
Follow Us
WhatsApp ने पिछले कुछ महीनों में कई सारे फीचर्स जारी किए हैं। अब कंपनी ने ग्रुप कॉल में किसी एक मेंबर को म्यूट करने का विकल्प दे दिया है। इसकी जानकारी सबसे पहले एंड्रॉयड सेंट्रल ने दी है। इसका फायदा यह होगा कि ग्रुप कॉल के दौरान यदि कोई खुद का माइक बंद करना भूल जाता है तो एडमिन मेंबर को म्यूट कर सकेगा।
इस तरह के फीचर्स पहले से ही जूम और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसे वीडियो कॉलिंग एप्स में हैं। बता दें कि अब आप व्हाट्सएप वॉयस कॉल में 32 लोगों को एक साथ शामिल कर सकेंगे। इसके अलावा ग्रुप कॉल के लिए एक और बड़ा फीचर आ रहा है जिसके बाद यदि पहले से चल रहे किसी ग्रुप में ज्वाइन करता है तो सभी लोगों को ज्वाइन करने वाले का बैनर दिखेगा। इससे पहले हाल ही में व्हाट्सएप ने एक नया अपडेट जारी किया है जिसके बाद आप अपनी प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन को चुनिंदा कॉन्टेक्ट नंबर से छिपा सकेंगे।
पहले एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो की प्राइवेसी सेटिंग्स में Everyone, My Contacts और Nobody का विकल्प दिखते थे और अब चौथे विकल्प के रूप में My Contacts Except को जोड़ा गया है। इस विकल्प पर क्लिक करके यूजर्स को खास कॉन्टेक्ट को चुन सकते हैं जिन्हें प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन नहीं दिखेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।