टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 24 Aug 2021 11:12 AM IST
महामारी की शुरुआत के बाद से ही वीडियो कॉलिंग की मांग बढ़ी है। अधिकतर ऑफिस की मीटिंग ऑनलाइन ही वीडियो कॉलिंग के जरिए हो रही है। शुरुआत में जूम एप को काफी फायदा हुआ जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट टीम, गूगल मीट जैसे एप्स भी कई सारे फीचर्स के साथ लॉन्च हुए। उसके बाद फेसबुक जैसी सोशल मीडिया कंपनियों ने भी अपने व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर एप्स में बेहतर वीडियो कॉलिंग के लिए कई सारे फीचर्स जोड़े, जिनमें यूजर्स की संख्या में इजाफा भी शामिल है।
अभी तक व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर एप में ही वीडियो और वॉयस कॉलिंग का सपोर्ट है लेकिन अब कंपनी Facebook के मुख्य एप में वीडियो और वॉयस कॉलिंग की सुविधा देने पर विचार कर रही है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग हो रही है। नया अपडेट आने के बाद आप फेसबुक एप से सीधे तौर पर वॉयस और वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे यानी अब आपको कॉलिंग के लिए फेसबुक मैसेंजर एप में जाने की जरूरत नहीं होगी।
बता दें कि कई साल पहले फेसबुक ने मुख्य एप से मैसेजिंग और कॉलिंग की सुविधा हटा दी थी और अलग से मैसेंजर एप को पेश किया था लेकिन अब कंपनी फिर से फेसबुक के मुख्य एप में कॉलिंग की सुविधा देने जा रही है, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि नए अपडेट के बाद सिर्फ कॉलिंग की सुविधा मिलेगी या फिर पहले की तरह मैसेजिंग और कॉलिंग दोनों सुविधाएं मिलेगी। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा है कि भले ही मुख्य एप में वीडियो और ऑडियो कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है लेकिन अधिक फीचर्स के लिए यूजर्स को फेसबुक मैसेंजर एप का ही इस्तेमाल करना होगा।
पिछले सप्ताह ही फेसबुक ने नया वर्चुअल रियलिटी रिमोट वर्क एप पेश किया है जिसमें यूजर्स मीटिंग में खुद की जगह किसी वर्चुअल अवतार का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल फेसबुक के इस अपकमिंग फीचर की टेस्टिंग हो रही है और लॉन्चिंग तारीख को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
विस्तार
महामारी की शुरुआत के बाद से ही वीडियो कॉलिंग की मांग बढ़ी है। अधिकतर ऑफिस की मीटिंग ऑनलाइन ही वीडियो कॉलिंग के जरिए हो रही है। शुरुआत में जूम एप को काफी फायदा हुआ जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट टीम, गूगल मीट जैसे एप्स भी कई सारे फीचर्स के साथ लॉन्च हुए। उसके बाद फेसबुक जैसी सोशल मीडिया कंपनियों ने भी अपने व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर एप्स में बेहतर वीडियो कॉलिंग के लिए कई सारे फीचर्स जोड़े, जिनमें यूजर्स की संख्या में इजाफा भी शामिल है।
अभी तक व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर एप में ही वीडियो और वॉयस कॉलिंग का सपोर्ट है लेकिन अब कंपनी Facebook के मुख्य एप में वीडियो और वॉयस कॉलिंग की सुविधा देने पर विचार कर रही है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग हो रही है। नया अपडेट आने के बाद आप फेसबुक एप से सीधे तौर पर वॉयस और वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे यानी अब आपको कॉलिंग के लिए फेसबुक मैसेंजर एप में जाने की जरूरत नहीं होगी।
बता दें कि कई साल पहले फेसबुक ने मुख्य एप से मैसेजिंग और कॉलिंग की सुविधा हटा दी थी और अलग से मैसेंजर एप को पेश किया था लेकिन अब कंपनी फिर से फेसबुक के मुख्य एप में कॉलिंग की सुविधा देने जा रही है, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि नए अपडेट के बाद सिर्फ कॉलिंग की सुविधा मिलेगी या फिर पहले की तरह मैसेजिंग और कॉलिंग दोनों सुविधाएं मिलेगी। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा है कि भले ही मुख्य एप में वीडियो और ऑडियो कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है लेकिन अधिक फीचर्स के लिए यूजर्स को फेसबुक मैसेंजर एप का ही इस्तेमाल करना होगा।
पिछले सप्ताह ही फेसबुक ने नया वर्चुअल रियलिटी रिमोट वर्क एप पेश किया है जिसमें यूजर्स मीटिंग में खुद की जगह किसी वर्चुअल अवतार का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल फेसबुक के इस अपकमिंग फीचर की टेस्टिंग हो रही है और लॉन्चिंग तारीख को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।