Twitter के को-फाउंडर जैक डॉर्सी ने एलन मस्क के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट री-स्टोर होने चाहिए। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को गूगल से लेकर ट्विटर और फेसबुक-इंस्टाग्राम तक ने ब्लॉक किया है। जैक डॉर्सी ने कहा है कि ट्रंप के अकाउंट पर बैन लगाना एक गलत फैसला था।
जैक डॉर्सी ने कहा, 'मैं सहमत हूं कि कई बार स्पैम या पॉलिसी के खिलाफ ट्वीट को लेकर यूजर्स पर बैन लगाया जाता है लेकिन किसी अकाउंट को हमेशा के लिए ब्लॉक करना हमारी विफलता है।' डॉर्सी ने 14 जनवरी 2021 अपना एक ट्वीट भी शेयर किया है जिसमें वे कह रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप पर बैन लगाने के बाद हम जश्न नहीं मना रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर बैन को लेकर एलन मस्क ने प्रतिबंध को नैतिक रूप से एक बुरा निर्णय कहा है। एलन मस्क का मानना है कि किसी अकाउंट पर स्थायी प्रतिबंध ट्विटर पर लोगों के विश्वास को कमजोर करते हैं। मस्क के मुताबिक ट्रंप के अकाउंट पर बैन सही नहीं था, यह एक गलती भी हो सकती है।
ट्विटर ने मस्क की टिप्पणी पर अभी तक कुछ जवाब नहीं दिया है और ट्रंप के प्रवक्ता की ओर से भी तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। ट्रंप के कार्यकाल के अंत से पहले ही उनके ट्विटर अकाउंट को निलंबित किर दिया गया था, तब उनके 88 मिलियन (8.8 करोड़) से अधिक फॉलोअर्स थे।
विस्तार
Twitter के को-फाउंडर जैक डॉर्सी ने एलन मस्क के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट री-स्टोर होने चाहिए। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को गूगल से लेकर ट्विटर और फेसबुक-इंस्टाग्राम तक ने ब्लॉक किया है। जैक डॉर्सी ने कहा है कि ट्रंप के अकाउंट पर बैन लगाना एक गलत फैसला था।
जैक डॉर्सी ने कहा, 'मैं सहमत हूं कि कई बार स्पैम या पॉलिसी के खिलाफ ट्वीट को लेकर यूजर्स पर बैन लगाया जाता है लेकिन किसी अकाउंट को हमेशा के लिए ब्लॉक करना हमारी विफलता है।' डॉर्सी ने 14 जनवरी 2021 अपना एक ट्वीट भी शेयर किया है जिसमें वे कह रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप पर बैन लगाने के बाद हम जश्न नहीं मना रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर बैन को लेकर एलन मस्क ने प्रतिबंध को नैतिक रूप से एक बुरा निर्णय कहा है। एलन मस्क का मानना है कि किसी अकाउंट पर स्थायी प्रतिबंध ट्विटर पर लोगों के विश्वास को कमजोर करते हैं। मस्क के मुताबिक ट्रंप के अकाउंट पर बैन सही नहीं था, यह एक गलती भी हो सकती है।
ट्विटर ने मस्क की टिप्पणी पर अभी तक कुछ जवाब नहीं दिया है और ट्रंप के प्रवक्ता की ओर से भी तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। ट्रंप के कार्यकाल के अंत से पहले ही उनके ट्विटर अकाउंट को निलंबित किर दिया गया था, तब उनके 88 मिलियन (8.8 करोड़) से अधिक फॉलोअर्स थे।