सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP Weather Today: Madhya Pradesh shivered in November itself, temperatures dropped to record levels in Indore

MP Weather Today: नवंबर में ही कांपा मध्यप्रदेश, इंदौर-भोपाल में पारा रिकॉर्ड स्तर तक गिरा, चल रही शीतलहर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Fri, 14 Nov 2025 07:46 AM IST
सार

नवंबर में ही मध्यप्रदेश कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है। इंदौर-भोपाल समेत कई शहरों में पारा रिकॉर्ड स्तर तक गिर चुका है, जबकि पचमढ़ी जैसे हिल स्टेशन में भी मैदानी इलाकों की तुलना में कम सर्दी महसूस हो रही है।

विज्ञापन
MP Weather Today: Madhya Pradesh shivered in November itself, temperatures dropped to record levels in Indore
मौसम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश में इस बार नवंबर की शुरुआत से ही सर्दी अपने चरम पर है। इंदौर और भोपाल सहित कई शहरों में तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की है। इंदौर में 25 साल बाद इतनी कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है, जबकि भोपाल में लगातार सात रातों से न्यूनतम पारा 9 डिग्री से नीचे बना हुआ है। जबलपुर में भी रात का तापमान तेजी से फिसला है। वहीं, प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी अन्य शहरों की तुलना में कम ठंड का अनुभव करा रहा है।
Trending Videos


उत्तर से आ रही बर्फीली हवा का मैदानी इलाकों पर ज्यादा असर
मौसम विशेषज्ञ अरुण शर्मा के मुताबिक, उत्तर दिशा से आने वाली तेज और ठंडी हवाएं ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, इंदौर, सागर और भोपाल संभाग में अधिक प्रभाव डाल रही हैं। पचमढ़ी दक्षिण भाग में होने के कारण यहां तक हवाएं उसी तीव्रता से नहीं पहुंच रहीं, इसलिए वहां रातें उतनी सर्द नहीं हो रही हैं।लगातार सप्ताह से मैदानी मध्यप्रदेश हिमालयी शहरों से ज्यादा ठंड महसूस कर रहा है। राजगढ़ प्रदेश का सबसे ठंडा शहर है। उत्तर से आने वाली सर्द हवा का सबसे कड़ा प्रभाव राजगढ़ में दिख रहा है, जहां पारा 7.4°C तक पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें-एसआईआर में सहयोग के लिये हेल्प डेस्क स्थापित, अब तक 95.54% फॉर्म छप चुके, 53.83% वितरित हुए

शहरो में तापमान इस प्रकार रहा
इंदौर: 7.6°C
भोपाल: 8.2°C
जबलपुर: 9.9°C
ग्वालियर: 11.4°C
उज्जैन: 10.7°C
नौगांव (छतरपुर): 8.4°C
रीवा: 8.9°C
शिवपुरी: 9°C
मलाजखंड: 9.8°C


यह भी पढ़ें-एमपी में कड़ाके की ठंड, दिन का पारा 25 डिग्री से नीचे लुढ़का, कई शहरों में चल रही शीतलहर


प्रदेश में कोल्ड डे और कोल्ड वेव दोनों की स्थिति
इस समय मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे और कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है।अनूपपुर और बालाघाट में कोल्ड डे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर और शहडोल संभाग के कई जिलों में कोल्ड वेव का असरमौसम विशेषज्ञ बताते हैं कि जब न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे हो और अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5°C या उससे अधिक गिर जाएतो उसे कोल्ड डे माना जाता है। अनूपपुर और बालाघाट में फिलहाल यही स्थिति है, जहां दिन और रात दोनों का तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed