सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   5 Easy Settings To Stop Your Smartphone Battery From Draining Fast

Battery Saving Tips: बैटरी बचाना चाहते हैं तो तुरंत करें ये काम, पांच आसान सेटिंग्स के जरिए मिलेगा हल

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Fri, 14 Nov 2025 04:48 PM IST
सार

आजकल के फोन में दमदार बैटरी आती हो, लेकिन कुछ बैकग्राउंड सेटिंग्स चुपचाप बैटरी खा जाती हैं और हमें पता भी नहीं चलता। ऐसे में हमने यहां पांच आसान सेटिंग्स हैं जिन्हें बदलकर आप अपने फोन की बैटरी ज्यादा देर तक चला सकते हैं।

 

विज्ञापन
5 Easy Settings To Stop Your Smartphone Battery From Draining Fast
बैटरी सेविंग के आसान टिप्स - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

आज के समय में कोई हमारे साथ पूरे दिन रहता है तो वो हमारा फोन है। आज फोन सिर्फ एक डिवाइस नहीं बल्कि हमारा सबसे करीबी पार्टनर बन गया है। चाहे बात कम्युनिकेशन की हो, एंटरटेनमेंट की, काम की या नेविगेशन की फोन के बिना हम अपना दिन नहीं सोच सकते। लेकिन एक आम दिक्कत जो सबको परेशान करती है, वो है बैटरी जल्दी खत्म होने की। भले ही आजकल के फोन में दमदार बैटरी आती हो, लेकिन कुछ बैकग्राउंड सेटिंग्स चुपचाप बैटरी खा जाती हैं और हमें पता भी नहीं चलता। ऐसे में हमने यहां पांच आसान सेटिंग्स हैं जिन्हें बदलकर आप अपने फोन की बैटरी ज्यादा देर तक चला सकते हैं।

1. स्क्रीन ब्राइटनेस और टाइमआउट कम करें

फोन की डिस्प्ले सबसे ज्यादा बैटरी खाती है। ज्यादा ब्राइटनेस और लंबा स्क्रीन-ऑन टाइम बैटरी को जल्दी खत्म कर देता है। बैटरी बचाने के लिए ब्राइटनेस को मैन्युअली कम करें या ऑटो-ब्राइटनेस ऑन कर दें ताकि फोन खुद लाइटिंग के हिसाब से ब्राइटनेस को एडजस्ट करे। साथ ही स्क्रीन टाइमआउट को 15 या 30 सेकंड पर सेट करें ताकि स्क्रीन जल्दी ऑफ हो जाए। ये छोटा सा बदलाव पूरे दिन बैटरी लाइफ बढ़ा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

2. लोकेशन सर्विसेज जरूरत न हो तो बंद करें

लोकेशन या जीपीएस नेविगेशन डिलीवरी एप्स के लिए जरूरी है, लेकिन बैकग्राउंड में चलते हुए ये बहुत बैटरी खाता है। सेटिंग्स में जाकर उन एप्स के लिए लोकेशन बंद करें जिन्हें हर समय इसकी जरूरत नहीं है। 'ऑलवेज एलाउ' की जगह 'एलाउ ऑन्ली व्हाइल इस्तेमालिंग द एप' विकल्प को चुनें। और जब जीपीएस की जरूरत न हो तो उसे पूरी तरह बंद कर दें। ये आदत बैटरी बचाने में काफी मदद करेगी।

3. बैकग्राउंड एप रिफ्रेश और नोटिफिकेशन मैनेज करें

सोशल मीडिया, ईमेल और मैसेजिंग जैसे कई एप्स बैकग्राउंड में कंटेंट रिफ्रेश करते रहते हैं जिससे बैटरी खर्च होती है। बैटरी बचाने के लिए सेटिंग्स में जाकर बैकग्राउंड एप रिफ्रेश लिमिट करें। इसे पूरी तरह बंद कर सकते हैं या सिर्फ जरूरी एप्स को अनुमति दे सकते हैं। अनावश्यक नोटिफिकेशन बंद करने से भी बैटरी काफी बचती है।

4. बैटरी सेवर या पावर सेविंग मोड इस्तेमाल करें

लगभग हर स्मार्टफोन में बैटरी सेवर या पावर सेविंग मोड होता है। इसे ऑन करने पर फोन ऑटोमैटिकली परफॉर्मेंस कम करता है, बैकग्राउंड डाटा लिमिट करता है और डिस्प्ले लाइट कम कर देता है। जब बैटरी कम हो जाए तो इसे मैन्युअली ऑन करें या ऑटोमैटिक सेट कर दें। ये फीचर लंबी बैटरी लाइफ के लिए सबसे असरदार है, खासकर ट्रैवल या लंबे दिन में।

5. बेकार कनेक्टिविटी फीचर्स बंद करें

बिना वजह ऑन रहने पर वाई-फाई, ब्लूटूथ, मोबाइल डाटा और हॉटस्पॉट बहुत बैटरी खींचते हैं। तो इन्हें जब भी इस्तेमाल़ न कर रहे हों तुरंत बंद कर दें। उदाहरण के लिए हेडफोन डिस्कनेक्ट करने के बाद ब्लूटूथ ऑफ कर दें या मूवमेंट में वाई-फाई बंद कर दें। अगर नेटवर्क सिग्नल कमजोर है तो एयरप्लेन मोड भी मददगार है क्योंकि फोन सिग्नल पकड़ने में ज्यादा बैटरी खर्च करता है।

फाइनल टिप

इन छोटे-छोटे बदलावों से आप बैटरी जल्दी खत्म होने से बचा सकते हैं जिससे आपको चार्जर ढूंढने की टेंशन कम होगी। बैटरी सेटिंग्स और एप इस्तेमाल पर नजर रखें ताकि पता चले कौन सी चीज सबसे ज्यादा बैटरी खा रही है। इससे फोन पर बेहतर कंट्रोल और एफिशिएंसी मिलेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed