{"_id":"69133365d6ee9c9b0f0a00ee","slug":"ai-csr-and-large-scale-skilling-must-come-together-if-india-is-to-transform-its-demographic-advantage-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"India: भारत की आबादी इसकी बड़ी ताकत; एआई, सीएसआर और कौशल विकास को साथ आने की जरूरत: अरविंद विरमानी","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
India: भारत की आबादी इसकी बड़ी ताकत; एआई, सीएसआर और कौशल विकास को साथ आने की जरूरत: अरविंद विरमानी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Tue, 11 Nov 2025 09:02 PM IST
सार
नीति आयोग के सदस्य अरविंद विरमानी का कहना है कि अगर भारत अपने युवाओं की ऊर्जा को नौकरी और विकास में बदलना चाहता है, तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी और कौशल विकास कार्यक्रम को एक साथ लाना होगा।
विज्ञापन
एआई, सीएसआर और कौशल विकास कार्यक्रम को एक साथ लाना लक्ष्य
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
भारत की बड़ी आबादी को असली ताकत में बदलने के लिए अब सिर्फ सरकारी योजनाएं काफी नहीं होंगी। नीति आयोग के सदस्य अरविंद विरमानी का कहना है कि अगर भारत अपने युवाओं की ऊर्जा को नौकरी और विकास में बदलना चाहता है, तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) और कौशल विकास कार्यक्रम को एक साथ लाना होगा।
Trending Videos
कौशल विकास पर खर्च होना चाहिए CSR फंड का बड़ा हिस्सा
विरमानी के मुताबिक, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड का एक बड़ा हिस्सा अब कौशल विकास पर खर्च होना चाहिए। खासकर कम पढ़े-लिखे, औपचारिक नौकरी बाजार से बाहर या स्वनियोजित युवाओं के लिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों और गैर सरकारी संगठनों (NGOs) को ऐसे लोगों के लिए फंड और ट्रेनिंग विशेषज्ञ देने चाहिए, ताकि उन्हें नए कौशल सिखाए जा सकें और वे रोजगार के नए मौके पा सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन