{"_id":"6912e0b7fa636aa5a6006b8f","slug":"android-users-will-soon-get-a-warning-before-downloading-battery-draining-apps-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Android: एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा नया फीचर, ज्यादा बैटरी खाने वाले एप्स की आसानी से होगी पहचान","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Android: एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा नया फीचर, ज्यादा बैटरी खाने वाले एप्स की आसानी से होगी पहचान
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Tue, 11 Nov 2025 03:42 PM IST
सार
अब अगर कोई एप आपकी बैटरी ज्यादा खर्च करता है, तो गूगल खुद आपको पहले से ही चेतावनी देगा। जल्द ही गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे एप्स के नाम के पास लाल चेतावनी बैज (रेड वार्निंग बैज) दिखेगा, जो बताएगा कि 'यह एप बैटरी जल्दी खत्म कर सकता है'
विज्ञापन
ज्यादा बैटरी खाने वाले एप्स की होगी पहचान
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
हमारे फोन में अक्सर ऐसी दिक्कतें आती हैं जहां किसी एप की वजह से फोन की बैटरी बहुत ज्यादा खर्च होती है। ऐसे में हमें पता भी नहीं चल पाता कि ये फोन की दिक्कत है या फोन के अंदर किसी एप की। इसी कड़ी में अब अगर कोई एप आपकी बैटरी ज्यादा खर्च करता है, तो गूगल खुद आपको पहले से ही चेतावनी देगा। जल्द ही गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे एप्स के नाम के पास लाल चेतावनी बैज (रेड वार्निंग बैज) दिखेगा, जो बताएगा कि 'यह एप बैटरी जल्दी खत्म कर सकता है'
Trending Videos
क्या है नया सिस्टम?
गूगल और सैमसंग ने मिलकर एक नया सिस्टम बनाया है जो उन एप्स को पकड़ता है जो बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और बैटरी खत्म करते रहते हैं। एंड्रॉयड के 'वाइटल्स (Vitals)' फीचर में अब एक नया अपडेट जोड़ा गया है। यह उन एप्स को ट्रैक करेगा जो 24 घंटे में 2 घंटे से ज्यादा बैकग्राउंड एक्टिव रहते हैं (जिसे 'वेक लॉक' कहा जाता है)। कुछ एप्स जैसे ऑडियो चलाने वाले या फाइल ट्रांसफर करने वाले एप्स को इस नियम से छूट मिलेगी। क्योंकि ये एप्स हमारी जानकारी में बैकग्राउंड में चलते हैं और इन्हें हम खुद परमिशन देते हैं। अगर किसी एप के कम से कम 5% सेशंस पिछले 28 दिनों में इस लिमिट से ऊपर गए हैं, तो गूगल उसे 'बैटरी खत्म करने वाला एप' मानेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन