सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Apple may delay the launch of iPhone Air 2 until 2027 due to poor sales numbers

iPhone Air: आईफोन एयर की खराब बिक्री से एपल सोचने पर मजबूर, अब 2027 तक लॉन्च कर सकता है नया मॉडल

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Tue, 11 Nov 2025 03:42 PM IST
सार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन एयर की कम डिमांड और घटती बिक्री की वजह से आईफोन एयर 2 की लॉन्चिंग टल सकती है। यह फोन आईफोन 18 प्रो सीरीज के साथ सितंबर 2026 में लॉन्च किया जाना था। लेकिन अब संभावना है कि यह फोन 2027 में आईफोन 18 और 18e के साथ लॉन्च होगा।

विज्ञापन
Apple may delay the launch of iPhone Air 2 until 2027 due to poor sales numbers
आईफोन 17 एयर - फोटो : Apple
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एपल का सबसे पतला फोन आईफोन एयर डिजाइन के लिए तो चर्चाओं में रहा, लेकिन बिक्री में यह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। इसी वजह से अब कंपनी ने इसकी अगली जनरेशन आईफोन एयर 2 को लॉन्च करने की योजना फिलहाल टाल दी है।
Trending Videos

आईफोन एयर 2 का लॉन्च अब 2027 में हो सकता है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन एयर 2 को पहले आईफोन 18 प्रो सीरीज के साथ सितंबर 2026 में लॉन्च किया जाना था। लेकिन अब संभावना है कि यह फोन 2027 में आईफोन 18 और आईफोन 18e के साथ लॉन्च होगा। आईफोन एयर की कम डिमांड और घटती बिक्री की वजह से एपल ने इसका उत्पादन कम कर दिया है। एपल के मैन्युफैक्चरिंग सहयोगी फॉक्सकॉन ने भी लगभग सारी प्रोडक्शन लाइंस बंद कर दी हैं। कहा जा रहा है कि इस महीने के अंत तक आईफोन एयर का प्रोडक्शन पूरी तरह रुक जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

आखिर क्यों नहीं बिक रहा आईफोन एयर?

भले ही आईफोन एयर का डिजाइन और पतलापन लोगों को पसंद आया हो, लेकिन इसके फीचर्स ने यूजर्स को निराश किया है। इसमें सिर्फ पीछे की तरफ सिर्फ एक कैमरा लेंस, छोटी बैटरी, और एक ही स्पीकर दिया गया है। जबकि इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1,19,900 रुपए रखी गई है। इतनी कीमत पर लोग थोड़ा और खर्च कर 1,34,900 रुपए में आईफोन 17 प्रो लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे (ट्रिपल कैमरा सेटअप), बड़ी बैटरी और बाकी सारे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।

आगे क्या करेगा एपल?

रिपोर्ट्स के अनुसार, एपल अब सोच रहा है कि आईफोन एयर सीरीज को जारी रखा जाए या नहीं। कंपनी अपनी लॉन्च रणनीति दोबारा तैयार कर रही है ताकि अगले मॉडल में बेहतर फीचर्स और वैल्यू फॉर मनी दी जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed