{"_id":"6912eb50fd48bbc035020912","slug":"apple-may-delay-the-launch-of-iphone-air-2-until-2027-due-to-poor-sales-numbers-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"iPhone Air: आईफोन एयर की खराब बिक्री से एपल सोचने पर मजबूर, अब 2027 तक लॉन्च कर सकता है नया मॉडल","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
iPhone Air: आईफोन एयर की खराब बिक्री से एपल सोचने पर मजबूर, अब 2027 तक लॉन्च कर सकता है नया मॉडल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Tue, 11 Nov 2025 03:42 PM IST
सार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन एयर की कम डिमांड और घटती बिक्री की वजह से आईफोन एयर 2 की लॉन्चिंग टल सकती है। यह फोन आईफोन 18 प्रो सीरीज के साथ सितंबर 2026 में लॉन्च किया जाना था। लेकिन अब संभावना है कि यह फोन 2027 में आईफोन 18 और 18e के साथ लॉन्च होगा।
विज्ञापन
आईफोन 17 एयर
- फोटो : Apple
विज्ञापन
विस्तार
एपल का सबसे पतला फोन आईफोन एयर डिजाइन के लिए तो चर्चाओं में रहा, लेकिन बिक्री में यह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। इसी वजह से अब कंपनी ने इसकी अगली जनरेशन आईफोन एयर 2 को लॉन्च करने की योजना फिलहाल टाल दी है।
Trending Videos
आईफोन एयर 2 का लॉन्च अब 2027 में हो सकता है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन एयर 2 को पहले आईफोन 18 प्रो सीरीज के साथ सितंबर 2026 में लॉन्च किया जाना था। लेकिन अब संभावना है कि यह फोन 2027 में आईफोन 18 और आईफोन 18e के साथ लॉन्च होगा। आईफोन एयर की कम डिमांड और घटती बिक्री की वजह से एपल ने इसका उत्पादन कम कर दिया है। एपल के मैन्युफैक्चरिंग सहयोगी फॉक्सकॉन ने भी लगभग सारी प्रोडक्शन लाइंस बंद कर दी हैं। कहा जा रहा है कि इस महीने के अंत तक आईफोन एयर का प्रोडक्शन पूरी तरह रुक जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन