सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   broadband india forum opposes sim binding rule urges government to hold consultation

SIM Binding: सिम-बाइंडिंग नियम पर ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम ने जताई आपत्ति, कहा- लागू करने से पहले हो व्यापक चर्चा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 02 Dec 2025 04:09 PM IST
सार

SIM Binding Rules: सरकार के नए सिम-बाइंडिंग निर्देशों को लेकर ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम (बीआईएफ) ने गंभीर चिंता जताई है। बीआईएफ का कहना है कि मैसेजिंग एप्स को लगातार सक्रिय सिम से जोड़ने का नियम व्यापक असर डालता है और इसे लागू करने से पहले व्यापक परामर्श जरूरी है।

विज्ञापन
broadband india forum opposes sim binding rule urges government to hold consultation
सिम-बाइंडिंग नियम पर बीआईएफ की आपत्ति - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मैसेजिंग एप्स को सक्रिय सिम कार्ड से लगातार लिंक रखने के सरकारी आदेश पर ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम (BIF) ने गंभीर आपत्तियां जताई हैं। संगठन का कहना है कि यह दिशा-निर्देश उपभोक्ताओं, उद्योग और डेटा गोपनीयता पर गहरा असर डाल सकते हैं, इसलिए सरकार को इन्हें लागू करने की समय-सीमा पर तुरंत रोक लगाकर व्यापक चर्चा करनी चाहिए।
Trending Videos


क्या हैं सिम-बाइंडिंग के तहत निर्देश?
दूरसंचार विभाग द्वारा 28 नवंबर 2025 को जारी नियमों में कहा गया है कि व्हाट्सएप, टेलीग्राम, सिग्नल सहित सभी मैसेजिंग एप्स को यूजर की सक्रिय सिम (SIM) से लगातार जुड़ा रहना होगा। अगर सिम निष्क्रिय हो जाए तो वेब या डेस्कटॉप वर्जन पर हर छह घंटे में ऑटो-लॉगआउट जरूरी होगा। दूरसंचार विभाग ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को 120 दिनों के भीतर नियमों का पूर्ण अनुपालन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। नियमों का पालन न करने पर टेलीकॉम एक्ट, 2023 और साइबर सिक्योरिटी नियमों के तहत कार्रवाई हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: इस देश की सेना ने Android स्मार्टफोन पर लगाया बैन, सिर्फ iPhone इस्तेमाल करने का दिया आदेश

साइबर अपराधों पर रोक लगाने का प्रयास
सरकार का दावा है कि सिम-बाइंडिंग नियम मुख्य रूप से उन साइबर अपराधों को रोकने के लिए हैं जो विदेशों से होते हैं। लेकिन बीआईएफ का कहना है कि ये कदम अधिकार-क्षेत्र और कानून की सीमा से बाहर जाते हैं और टेलीकॉम एक्ट या साइबर सिक्योरिटी नियमों की मूल भावना से परे हैं। बीआईएफ भारत में कई बड़ी टेक कंपनियों जैसे Meta, Google आदि का प्रतिनिधित्व करता है। हालांकि, टेलिकॉम कंपनियों के संगठन COAI ने सरकार के नए नियमों को देश की सुरक्षा के लिए फायदेमंद बताते हुए समर्थन किया है।

बीआईएफ ने रखी प्रमुख मांगें
बीआईएफ ने इसे निराशाजनक बताते हुए कहा कि इतने व्यापक प्रभाव वाले नियम बिना किसी सार्वजनिक सलाह-मशविरा या यूजर-इम्पैक्ट आकलन के जारी कर दिए गए। फोरम के अध्यक्ष टी. वी. रामचंद्रन ने कहा कि सरकार साइबर सुरक्षा मजबूत करना चाहती है, लेकिन OTT सेवाओं पर टेलीकॉम जैसी बाध्यताएं लागू करना चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में गीजर चलाने के बाद भी बचेगी बिजली, 99% लोग नहीं जानते सही टेंप्रेचर सेटिंग

बीआईएफ ने दूरसंचार विभाग से सिम बाइंडिंग नियमों को लागू करने की मौजूदा समय-सीमा पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। इसके अलावा, फोरम का कहना है कि सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ औपचारिक परामर्श प्रक्रिया शुरू की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed