कॉल आने पर अब फोटो भी दिखेगी, फर्जी आईडी वालों को होगी जेल। दूरसंचार विभाग ने फोन स्क्रीन पर कॉलर की पहचान दिखाने के लिए नई सेवा शुरू की है जिसे कॉलिंग नेम प्रजेंटेशन (सीएनएपी) कहा गया है। यह सेवा स्पैम कॉल को रोकने के लिए है। यह फर्जी कॉल की पहचान करने का बेहतरीन तरीका होगा। अब बिना ट्रू कॉलर एप के ही आपके फोन पर कॉल करने वाले की फोटो दिखेगी। कॉल आने पर वही फोटो दिखेगी जो सिम लेते वक्त दी गई होगी। इससे फर्जी कॉल करके परेशान करने वालों की पहचान होगी। यदि कोई आपको किसी और की आईडी से फोन करके परेशान करता है तो जेल भी जाना पड़ सकता है। DoT की ओर से इस कॉलर आईडी फीचर को कॉमर्शियल यूजर के लिए जारी कर दिया गया है। आम यूजर्स के लिए भी कॉल आईडी फीचर को जल्द ही जारी किया जाएगा। tech