{"_id":"6912f5feea8e50824e01032a","slug":"facebook-removing-the-like-and-comment-buttons-for-external-websites-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Facebook: अब बाहरी वेबसाइट्स पर नहीं दिखेगा फेसबुक का लाइक और कमेंट बटन, फीचर पुराना होने की वजह से लिया फैसला","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Facebook: अब बाहरी वेबसाइट्स पर नहीं दिखेगा फेसबुक का लाइक और कमेंट बटन, फीचर पुराना होने की वजह से लिया फैसला
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Tue, 11 Nov 2025 03:42 PM IST
सार
फेसबुक के वेब प्लगइन्स, जो ब्लॉग, न्यूज साइट्स या शॉपिंग वेबसाइट्स पर दिखते थे जैसे 'लाइक दिस पेज' या 'कमेंट विद फेसबुक' अब हटा दिए जाएंगे। इनसे यूजर सीधे वेबसाइट पर फेसबुक अकाउंट से लाइक या कमेंट कर सकते थे। लेकिन अब ये फीचर बंद हो जाएगा।
विज्ञापन
Facebook
- फोटो : FREEPIK
विज्ञापन
विस्तार
2009 में लॉन्च हुआ फेसबुक का लाइक बटन कभी इंटरनेट की पहचान बन गया था। लेकिन अब मेटा (फेसबुक की पैरेंट कंपनी) ने घोषणा की है कि 10 फरवरी 2026 से फेसबुक के लाइक और कमेंट बटन बाहरी वेबसाइट पर नहीं दिखेंगे।
Trending Videos
क्या बंद हो रहा है?
फेसबुक के वेब प्लगइन्स, जो ब्लॉग, न्यूज साइट्स या शॉपिंग वेबसाइट्स पर दिखते थे जैसे 'लाइक दिस पेज' या 'कमेंट विद फेसबुक' अब हटा दिए जाएंगे। इनसे यूजर सीधे वेबसाइट पर फेसबुक अकाउंट से लाइक या कमेंट कर सकते थे। लेकिन अब ये फीचर बंद हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन