{"_id":"691321f537e0412bf309dfc3","slug":"fraudsters-kept-mumbai-businessman-under-digital-arrest-overnight-and-fudged-53-lakhs-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Digital Arrest: ठगों ने मुंबई के व्यवसायी को रातभर ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा, खाते से साफ किए 53 लाख रुपए","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Digital Arrest: ठगों ने मुंबई के व्यवसायी को रातभर ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा, खाते से साफ किए 53 लाख रुपए
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Tue, 11 Nov 2025 06:08 PM IST
सार
मुंबई में एक हैरान करने वाला साइबर फ्रॉड सामने आया है। दक्षिण मुंबई के 60 साल के एक व्यवसायी को ठगों ने कानून व्यवस्था के बड़े अफसर बनकर पूरी रात वीडियो कॉल पर 'डिजिटल अरेस्ट' में रखा और उससे 53 लाख रुपये ठग लिए।
विज्ञापन
डिजिटल अरेस्ट (सांकेतिक फोटो)
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
मुंबई में एक हैरान करने वाला साइबर फ्रॉड सामने आया है। दक्षिण मुंबई के 60 साल के एक व्यवसायी को ठगों ने कानून व्यवस्था के बड़े अफसर बनकर पूरी रात वीडियो कॉल पर 'डिजिटल अरेस्ट' में रखा और उससे 53 लाख रुपये ठग लिए।
Trending Videos
क्या होता है 'डिजिटल अरेस्ट'?
'डिजिटल अरेस्ट' साइबर फ्रॉड का एक नया तरीका है। इसमें ठग खुद को सरकारी अफसर या पुलिस अधिकारी बताकर वीडियो कॉल या ऑडियो कॉल पर लोगों को डराते हैं। वे कहते हैं कि व्यक्ति किसी अपराध में फंसा हुआ है और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए पैसे जमा करने पड़ेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन