{"_id":"691456ec2ed7d2fbf00dee38","slug":"google-noam-shazeer-controversy-against-transgenders-character-ai-gemini-project-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Google: कौन है नोआम शजीर, जिसके लिए गूगल ने खर्च किए 22,000 करोड़? अब कंपनी के लिए बन बैठा सिरदर्द","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Google: कौन है नोआम शजीर, जिसके लिए गूगल ने खर्च किए 22,000 करोड़? अब कंपनी के लिए बन बैठा सिरदर्द
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 12 Nov 2025 03:15 PM IST
सार
Google's Noam Shazeer Controversy: गूगल के पूर्व इंजीनियर नोआम शजीर, जिन्हें कंपनी ने Character.AI डील के तहत 22,000 करोड़ रुपये खर्च कर दोबारा टीम में शामिल किया था, अब विवादों में घिर गए हैं। उनपर आरोप है कि उनके विवादित बयानों ने Google के अंदर असंतोष फैला दिया है, जिसके चलते कंपनी ने आंतरिक रूप से उनपर कार्रवाई की है।
विज्ञापन
नोआम शजीर के बयान पर हुआ विवाद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टेक्नोलॉजी की दुनिया में उस समय हलचल मच गई जब Google ने अपने पूर्व कर्मचारी नोआम शजीर (Noam Shazeer) को 2024 के अंत में फिर से कंपनी का हिस्सा बना लिया। Character.AI के साथ हुए एक बड़े लाइसेंसिंग समझौते के जरिए उनकी वापसी हुई। गूगल ने नोआम की वापसी के लिए करीब 22,000 करोड़ रुपये की डील फाइनल की थी। Google के शुरुआती इंजीनियरों में से एक रहे नोआम ने Gemini प्रोजेक्ट और DeepMind के विकास में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन अब उनके कुछ बयानों ने कंपनी के भीतर विवाद खड़ा कर दिया है, जिसके चलते Google ने उन्हें अपने आंतरिक मंचों पर सेंसर भी कर दिया है।
इस बयान ने बढ़ाई नोआम की मुश्किल
यह विवाद तब शुरू हुआ जब नोआम शजीर ने कंपनी के इंटरनल फोरम पर ट्रांसजेंडर और नॉन-बाइनरी कर्मचारियों से जुड़ा एक विवादित बयान दिया। उन्होंने लिखा- "मेरा मानना नहीं है कि इंसानों में कोई स्थायी ‘जेंडर’ विशेषता होती है, न ही मैं मानता हूं कि भगवान किसी को गलत शरीर में भेजते हैं। बच्चों को बांझ बनाना भी सही नहीं है।”
उनके इस बयान के बाद कंपनी के कई कर्मचारी नाराज हो गए। वहीं एलन मस्क ने एक्स (X) पर शजीर का समर्थन करते हुए एक्स पर पोस्ट किया था कि वह सही हैं। मस्क पहले भी ‘वोक माइंड वायरस’ जैसी अवधारणाओं के खिलाफ अपनी राय देते रहे हैं, इसलिए उनका यह समर्थन अप्रत्याशित नहीं था।
नोआम शजीर- गूगल की AI क्रांति की रीढ़
नोआम शजीर ने 2000 में Google से अपने करियर की शुरुआत की थी। वे Google Brain टीम के प्रमुख इंजीनियरों में से एक थे और मशहूर शोध-पत्र Attention Is All You Need के सह-लेखक भी रहे, जिससे Transformer Model की शुरुआत हुई। यही तकनीक आज के ChatGPT और Gemini जैसे AI टूल्स की रीढ़ मानी जाती है।
Google में रहते हुए उन्होंने Meena चैटबॉट विकसित किया, लेकिन जब कंपनी ने इसे सार्वजनिक नहीं किया तो उन्होंने 2021 में इस्तीफा देकर Character.AI की स्थापना की। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां यूजर्स मशहूर किरदारों के AI वर्जन से बात कर सकते हैं।
नोआम शजीर इन दिनों अपने बयान के वजह से सुर्खियों में हैं। यह मामला साबित करता है कि कई बार प्रोफेशनलिज्म में व्यक्तिगत राय टकरव का कारण बन जाती हैं। ऐसे में कंपनियों के लिए चुनौती है कि व्यक्तिगत राय की सीमाएं आखिर कहां तय की जाएं।
Trending Videos
इस बयान ने बढ़ाई नोआम की मुश्किल
यह विवाद तब शुरू हुआ जब नोआम शजीर ने कंपनी के इंटरनल फोरम पर ट्रांसजेंडर और नॉन-बाइनरी कर्मचारियों से जुड़ा एक विवादित बयान दिया। उन्होंने लिखा- "मेरा मानना नहीं है कि इंसानों में कोई स्थायी ‘जेंडर’ विशेषता होती है, न ही मैं मानता हूं कि भगवान किसी को गलत शरीर में भेजते हैं। बच्चों को बांझ बनाना भी सही नहीं है।”
विज्ञापन
विज्ञापन
उनके इस बयान के बाद कंपनी के कई कर्मचारी नाराज हो गए। वहीं एलन मस्क ने एक्स (X) पर शजीर का समर्थन करते हुए एक्स पर पोस्ट किया था कि वह सही हैं। मस्क पहले भी ‘वोक माइंड वायरस’ जैसी अवधारणाओं के खिलाफ अपनी राय देते रहे हैं, इसलिए उनका यह समर्थन अप्रत्याशित नहीं था।
नोआम शजीर- गूगल की AI क्रांति की रीढ़
नोआम शजीर ने 2000 में Google से अपने करियर की शुरुआत की थी। वे Google Brain टीम के प्रमुख इंजीनियरों में से एक थे और मशहूर शोध-पत्र Attention Is All You Need के सह-लेखक भी रहे, जिससे Transformer Model की शुरुआत हुई। यही तकनीक आज के ChatGPT और Gemini जैसे AI टूल्स की रीढ़ मानी जाती है।
Google में रहते हुए उन्होंने Meena चैटबॉट विकसित किया, लेकिन जब कंपनी ने इसे सार्वजनिक नहीं किया तो उन्होंने 2021 में इस्तीफा देकर Character.AI की स्थापना की। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां यूजर्स मशहूर किरदारों के AI वर्जन से बात कर सकते हैं।
नोआम शजीर इन दिनों अपने बयान के वजह से सुर्खियों में हैं। यह मामला साबित करता है कि कई बार प्रोफेशनलिज्म में व्यक्तिगत राय टकरव का कारण बन जाती हैं। ऐसे में कंपनियों के लिए चुनौती है कि व्यक्तिगत राय की सीमाएं आखिर कहां तय की जाएं।