Instagram: इंस्टाग्राम बदलेगा हैशटैग नियम; अब हर पोस्ट में सिर्फ 3 टैग! क्रिएटर्स के लिए बड़ा झटका
इंस्टाग्राम तीन हैशटैग प्रति पोस्ट की नई लिमिट टेस्ट कर रहा है, जिससे प्लेटफॉर्म पर कंटेंट ऑर्गेनाइज और शेयर करने का तरीका बदल सकता है। यह बदलाव खासतौर पर उन क्रिएटर्स को प्रभावित कर सकता है, जो ज्यादा हैशटैग पर निर्भर रहते हैं।
विस्तार
इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर बड़ा बदलाव टेस्ट कर रहा है, जो पोस्ट करने और कंटेंट को ऑर्गेनाइज करने का तरीका बदल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी हर पोस्ट में सिर्फ तीन हैशटैग जोड़ने की लिमिट पर काम कर रही है। यह 2011 से चले आ रहे पुराने सिस्टम में बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
क्या है इस लिमिट की शुरुआत?
कुछ रेडिट यूजर्स ने बताया कि जब वे किसी पोस्ट में तीन से ज्यादा हैशटैग जोड़ते हैं, तो उन्हें एरर मैसेज दिखाई देता है। हालांकि, यह फीचर अभी सभी यूजर्स को नहीं दिख रहा है। इसका मतलब है कि मेटा इसे सीमित यूजर्स पर टेस्ट कर रहा है। ताकि बाद में इसे पूरे प्लेटफॉर्म पर लागू करने का फैसला किया जा सके। इंस्टाग्राम ने अभी तक इस टेस्ट को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। जैसा कि पहले भी कई फीचर्स को फेज-वाइज लॉन्च किया गया है, यह बदलाव भी उसी प्रक्रिया का हिस्सा लगता है।
हैशटैग क्यों हैं इतने महत्वपूर्ण?
इंस्टाग्राम पर हैशटैग 2011 से यूजर डिस्कवरी का मुख्य तरीका रहे हैं। क्रिएटर्स एक पोस्ट में 30 तक हैशटैग जोड़कर अपनी रीच बढ़ाते थे। लेकिन समय के साथ इंस्टाग्राम का रिकमेन्डेशन सिस्टम बदल चुका है। अब एक्सप्लोर सेक्शन कंटेंट, कैप्शन और यूजर बिहेवियर को ज्यादा प्राथमिकता देता है। इंस्टाग्राम हेड Adam Mosseri कई बार कह चुके हैं कि हैशटैग अब रीच बढ़ाने में उतने प्रभावी नहीं रह गए। उनके अनुसार, हैशटैग अब सिर्फ कंटेंट को कैटेगराइज करने का साधन बन गया है।
यूजर्स पर क्या होगा असर?
यह बदलाव इस बात का संकेत है कि इंस्टाग्राम कंटेंट प्रेजेंटेशन का तरीका बदलना चाहता है। 2010 के आस-पास में क्रिएटर्स में हैशटैग लगाने को लेकर होड़ थी। ऐसे में उनके लिए यह लिमिट थोड़ी असहज हो सकती है। वहीं नई जनरेशन के यूजर्स हैशटैग पर कम निर्भर रहते हैं, इसलिए उन पर इसका प्रभाव कम पड़ेगा। इंस्टाग्राम अब यूजर-ड्रिवन टैगिंग के बजाय ऑटोमैटेड कंटेंट डिस्कवरी पर ज्यादा जोर देता दिख रहा है।
आगे क्या?
तीन हैशटैग की लिमिट अभी टेस्टिंग में है। यह स्थायी नियम बनेगा या नहीं यह मेटा के टेस्ट रिजल्ट्स और आगे की रणनीति पर निर्भर करेगा।