{"_id":"69144afbaf6fe653770ef4a9","slug":"openai-first-office-in-delhi-chatgpt-go-free-subscription-plan-for-indian-users-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"OpenAI: चैटजीपीटी की पैरेंट कंपनी ने दिल्ली में लीज पर लिया 50-सीटर ऑफिस, भारत बना दूसरा सबसे बड़ा यूजर बेस","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
OpenAI: चैटजीपीटी की पैरेंट कंपनी ने दिल्ली में लीज पर लिया 50-सीटर ऑफिस, भारत बना दूसरा सबसे बड़ा यूजर बेस
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 12 Nov 2025 02:24 PM IST
सार
OpenAI Delhi Office: ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI ने भारत में अपनी मौजूदगी मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने दिल्ली में 50 सीटों वाला ऑफिस स्पेस लीज पर लिया है।
विज्ञापन
OpenAI
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दिग्गज कंपनी OpenAI ने भारत में अपनी मौजूदगी की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने दिल्ली में 50-सीटर ऑफिस स्पेस लीज पर लिया है। यह जानकारी इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट से सामने आई है। OpenAI ने यह स्पेस वर्कस्पेस प्रोवाइडर CorporatEdge के साथ साझेदारी में लीज पर लिया है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी फिलहाल केवल दिल्ली पर ही ध्यान दे रही है और नोएडा या गुरुग्राम जैसे आस-पास के शहरों में किसी लोकेशन की तलाश नहीं कर रही है।
भारत में OpenAI की बढ़ती मौजूदगी
OpenAI ने इस साल भारत में अपना पहला दफ्तर खोलने की योजना का ऐलान किया था। कंपनी के मुताबिक, अमेरिका के बाद भारत में चैटजीपीटी के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं। इतना ही नहीं भारत OpenAI डेवलपर के टॉप-5 मार्केट में से एक है। वहीं दुनिया भर में चैटजीपीटी को यूज करने वाले स्टूडेंट्स में सबसे ज्यादा भारत के ही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, OpenAI यहां एक स्थानीय टीम बना रही है, जो सरकार, बिजनेस और डेवलपर्स के साथ मिलकर काम करेगी।
यह भी पढ़ें: Air Purification: सांसों में घुल रहे जहर से ऐसे बचें, तुरंत घर ले आएं हवा साफ रखने वाले ये चार डिवाइस
इसके साथ ही कंपनी भारत में खास तौर पर ChatGPT Go Plan लॉन्च किया है, जो पहले 12 महीनों के लिए बिल्कुल मुफ्त है। जिसके बाद यूजर्स को इस प्लान के लिए 399 रुपये प्रति माह देने होंगे। यह प्लान भारत जैसे बड़े और प्राइस सेंसेटिव बाजार के लिए तैयार किया गया है।
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने अगस्त में कहा था कि भारत में पहला ऑफिस खोलना और लोकल टीम बनाना उनके लिए एक अहम कदम है। उन्होंने कहा था कि वह देशभर में एआई को अधिक सुलभ और भारतीय जरूरतों के अनुसार विकसित करेंगे।
यह भी पढ़ें: भारत में हुए दुनिया के 26% मोबाइल साइबर क्राइम, 4 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड हुईं फर्जी एप्स
भारत में ChatGPT की बढ़ती लोकप्रियता
सैम ऑल्टमैन ने एक्स (X) पर एक पोस्ट में कहा था कि भारत में एआई को अपनाने की रफ्तार शानदार रही है। पिछले एक साल में भारत में ChatGPT यूज़र्स की संख्या चार गुना बढ़ी है। यही कारण है कि कंपनी भारत में निवेश और साझेदारियों को और बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है।
Trending Videos
भारत में OpenAI की बढ़ती मौजूदगी
OpenAI ने इस साल भारत में अपना पहला दफ्तर खोलने की योजना का ऐलान किया था। कंपनी के मुताबिक, अमेरिका के बाद भारत में चैटजीपीटी के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं। इतना ही नहीं भारत OpenAI डेवलपर के टॉप-5 मार्केट में से एक है। वहीं दुनिया भर में चैटजीपीटी को यूज करने वाले स्टूडेंट्स में सबसे ज्यादा भारत के ही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, OpenAI यहां एक स्थानीय टीम बना रही है, जो सरकार, बिजनेस और डेवलपर्स के साथ मिलकर काम करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Air Purification: सांसों में घुल रहे जहर से ऐसे बचें, तुरंत घर ले आएं हवा साफ रखने वाले ये चार डिवाइस
इसके साथ ही कंपनी भारत में खास तौर पर ChatGPT Go Plan लॉन्च किया है, जो पहले 12 महीनों के लिए बिल्कुल मुफ्त है। जिसके बाद यूजर्स को इस प्लान के लिए 399 रुपये प्रति माह देने होंगे। यह प्लान भारत जैसे बड़े और प्राइस सेंसेटिव बाजार के लिए तैयार किया गया है।
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने अगस्त में कहा था कि भारत में पहला ऑफिस खोलना और लोकल टीम बनाना उनके लिए एक अहम कदम है। उन्होंने कहा था कि वह देशभर में एआई को अधिक सुलभ और भारतीय जरूरतों के अनुसार विकसित करेंगे।
यह भी पढ़ें: भारत में हुए दुनिया के 26% मोबाइल साइबर क्राइम, 4 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड हुईं फर्जी एप्स
भारत में ChatGPT की बढ़ती लोकप्रियता
सैम ऑल्टमैन ने एक्स (X) पर एक पोस्ट में कहा था कि भारत में एआई को अपनाने की रफ्तार शानदार रही है। पिछले एक साल में भारत में ChatGPT यूज़र्स की संख्या चार गुना बढ़ी है। यही कारण है कि कंपनी भारत में निवेश और साझेदारियों को और बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है।