सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   pearl kapur launches kyvex indian ai chatbot to rival chatgpt perplexity

AI में भारत की धमक: लॉन्च हुआ पहला स्वदेशी चैटबॉट Kyvex, ChatGPT और Perplexity को देगा कड़ी टक्कर

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 14 Nov 2025 02:34 PM IST
सार

Kyvex AI: भारतीय अरबपति पर्ल कपूर ने Kyvex नाम का नया AI-पावर्ड चैटबॉट लॉन्च किया है, जिसे ChatGPT और Perplexity के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म को पूरी तरह से भारत में विकसित किया गया है जो रिसर्च-आधारित सटीक जानकारी उपलब्ध कराने पर केंद्रित है।

विज्ञापन
pearl kapur launches kyvex indian ai chatbot to rival chatgpt perplexity
Kyvex AI - फोटो : Instagram/pearlkapur5
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के अरबपति उद्दमी पर्ल कपूर ने देश का पहला स्वदेशी एआई चैटबॉट लॉन्च कर दिया है। इस चैटबॉट का नाम Kyvex रखा गया है। कंपनी के अनुसार यह प्लेटफॉर्म डीप रिसर्च, संदर्भ-आधारित और सटीक उत्तर देने के लिए डिजाइन किया गया है, जो ChatGPT और Perplexity जैसे अंतरराष्ट्रीय AI मॉडल्स को सीधी चुनौती देगा। Kyvex की सबसे खास बात ये है कि इसे पूरी तरह भारत में तैयार किया गया है और कंपनी की अपनी इन-हाउस विकसित लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर आधारित है।
Trending Videos


IIT के प्रोफेसरों का मिला साथ
इसका मकसद उपयोगकर्ताओं को ऐसी जानकारी प्रदान करना है जो तेज होने के साथ-साथ अधिक सटीक, संदर्भ और गहराई से भरी हो। Kyvex की नींव को और मजबूत बनाने के लिए इस पहल को आईआईटी के दिग्गज शिक्षाविदों का समर्थन भी मिला है। IIT दिल्ली के पूर्व निदेशक प्रोफेसर रामगोपाल राव और IIT खड़गपुर के पूर्व निदेशक प्रोफेसर पी. पी. चक्रवर्ती जैसे दिग्गज शिक्षाविद इस पहल का समर्थन कर रहे हैं। इससे यह साफ होता है कि Kyvex केवल एक AI टूल नहीं, बल्कि भारत को वैश्विक AI नेतृत्व की दिशा में आगे बढ़ाने का प्रयास है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: एयर प्यूरीफायर के फिल्टर को बदलने में कितना आता है खर्च? जानिए कब करना चाहिए रिप्लेस

सभी प्लेटफॉर्म्स पर जल्द होगा उपलब्ध
फिलहाल Kyvex एक वेब-आधारित प्लेटफॉर्म के रूप में उपलब्ध है, लेकिन कंपनी जल्द ही इसे एंड्रॉइड, iOS और ब्राउजर इंटिग्रेशन के साथ भी पेश करने की तैयारी में है, जिससे यह दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं के लिए और व्यापक रूप में उपलब्ध होगा।

पर्ल कपूर ने लॉन्च के दौरान कहा कि Kyvex भारत के लिए भविष्य की दिशा तय करने वाला कदम है, जो सूचना खोज और रिसर्च के तरीके को पूरी तरह बदल सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी सभी के लिए इसे मुफ्त और ओपन-एक्सेस रखकर AI इनोवेशन को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में काम कर रही है।

यह भी पढ़ें: मेटा के AI चीफ की बच्चों को नसीहत, कहा- सफल बनना है तो 13 साल की उम्र में ही शुरू कर दो ये काम

दुनिया के लिए भारत में विकसित एआई
कंपनी की जानकारी के अनुसार Kyvex को भारतीय AI इंजीनियरों और शोधकर्ताओं ने पूरी तरह भारत में विकसित किया है। “Made in India, for the World” की सोच पर आधारित यह प्लेटफॉर्म शिक्षा, शोध और उद्योगों में AI को सबके लिए उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखता है। इसके साथ ही Kyvex इंटेलिजेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम में वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान स्थापित करने की तैयारी कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed