{"_id":"69143c1379f4d52c9a07facb","slug":"these-are-five-easy-steps-to-bring-back-speed-of-your-google-chrome-browser-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Google Chorme: क्या आपका क्रोम ब्राउजर बहुत धीमा हो गया है? इन 5 आसान तरीकों से बढ़ाएं इसकी स्पीड","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Google Chorme: क्या आपका क्रोम ब्राउजर बहुत धीमा हो गया है? इन 5 आसान तरीकों से बढ़ाएं इसकी स्पीड
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Wed, 12 Nov 2025 03:38 PM IST
सार
अगर आपका गूगल क्रोम ब्राउजर धीमा चल रहा है या फ्रीज हो रहा है? तो हम आपके लिए 5 ऐसे आसान स्टेप्स लाएं हैं जिससे आप अपने क्रोम की स्पीड और परफॉर्मेंस दोनों बढ़ा सकते हैं। अब आपको न तो नए ब्राउजर की जरूरत पड़ेगी और न ही कोई सिस्टम अपग्रेड करना पड़ेगा।
विज्ञापन
क्रोम ब्राउजर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
क्या आपका गूगल क्रोम बार-बार धीमा चल रहा है या फ्रीज हो रहा है? पेज खुलने में टाइम लग रहा है या टैब स्विच करते वक्त लैग महसूस होता है? अगर हां, तो इंटरनेट नहीं, बल्कि क्रोम की सेटिंग्स और एक्सटेंशन असली कारण हो सकते हैं। अच्छी बात ये है कि कुछ छोटे-छोटे बदलाव करके आप अपने क्रोम को फिर से पहले जैसा तेज और स्मूथ बना सकते हैं, वो भी बिना नया ब्राउजर इंस्टॉल किए या सिस्टम फॉर्मेट किए।
इन पांच आसान ट्रिक्स से आप अपने क्रोम की स्पीड और परफॉर्मेंस दोनों बढ़ा सकते हैं। अब आपको न तो नए ब्राउजर की जरूरत पड़ेगी और न ही कोई सिस्टम अपग्रेड करना पड़ेगा। बस ब्राउजर की थोड़ी सफाई, थोड़ी सी समझदारी से आपका क्रोम फिर से पहले जैसी रफ्तार से दौड़ पड़ेगा।
Trending Videos
1. फालतू एक्सटेंशन हटाएं या बंद करें
क्रोम में जो भी एक्सटेंशन इंस्टॉल होते हैं, वो रैम और प्रोसेसर की पावर खाते हैं। भले ही आप उनका इस्तेमाल न कर रहे हों। इसका मतलब है जितने ज्यादा एक्सटेंशन होंगे ब्राउजर उतना ही धीमा चलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या करें?
एड्रेस बार में Chrome://extensions टाइप करें और लिस्ट में देखें कौन से एक्सटेंशन काम के नहीं हैं, उन्हें डिसेबल या रिमूव कर दें। खास तौर पर एड ब्लॉकर, पासवर्ड मैनेजर जैसे एक्सटेंशन हर वेबपेज को स्कैन करते हैं, जिससे क्रोम धीमा हो जाता है। इनको सीमित रखें और सिर्फ उन्हीं एक्सटेंशन को एक्टिव रखें जिनका आप प्रतिदिन इस्तेमाल करते हों।2. कैश और इमेज फाइल्स साफ करें
क्रोम हर वेबसाइट से फाइल्स और इमेज सेव कर लेता है ताकि अगली बार पेज जल्दी खुले। लेकिन समय के साथ ये कैश फाइल्स बहुत ज्यादा मात्रा में जगह घेर लेते हैं जिससे ब्राउजर धीमा हो जाता है।क्या करें?
सेटिंग्स में जाएं उसके बाद वहां प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखेगा जहां पर आपको क्लियर ब्राउजिंग डाटा चुनना है। अब इसके जरिए कैश्ड इमेजेस एंड फाइल्स को चुनकर क्लियर डाटा पर क्लिक करें। इससे क्रोम को नई फाइल्स डाउनलोड करनी पड़ेंगी, परफॉर्मेंस बेहतर होगी और पेज तेज खुलेंगे। बस आपको ये ध्यान रखना है कि इससे कुछ साइट्स में दोबारा लॉगिन करना पड़ सकता है।3. मेमोरी लीक्स ठीक करें
कभी-कभी क्रोम की मेमोरी अपने आप बढ़ती रहती है, भले ही आप नए टैब न खोलें या नहीं इसे ही 'मेमोरी लीक' कहते हैं, जो सिस्टम को धीमा कर देता है।इसे सही करने के लिए:
सबसे पहले अपने कंप्यूटर में शिफ्ट + Esc बटन दबाएं जिसके बाद क्रोम का टास्क मैनेजर खुलेगा। अब देखें कौन-सा टैब या एक्सटेंशन ज्यादा रैम इस्तेमाल कर रहा है। क्रोम को अपडेट करें या सेटिंग्स में जाकर परफॉर्मेंस के अंदर मेमोरी सेवर मोड को ऑन कर दें। ये फीचर उन टैब्स को स्लीप में डाल देता है जिन्हें आप लंबे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे।4. भारी टैब्स को बंद करें
क्रोम में हर टैब अलग-अलग प्रोसेस की तरह काम करता है। खासकर अगर आप वीडियो, स्ट्रीमिंग या न्यूज साइट्स जैसे कई टैब्स एक साथ खोल लेते हैं। ऐसे में सीपीयू पर लोड बढ़ जाता है।क्या करें:
क्रोम ब्राउजर का टास्क मैनेजर खोलें, अब देखें कि कौन-से टैब्स सबसे ज्यादा सीपीयू या मेमोरी खा रहे हैं, उन्हें बंद करें या बुकमार्क में सेव कर लें ताकि बाद में दोबारा खोल सकें।5. हार्डवेयर एक्सेलेरेशन बंद करें
क्रोम का यह फीचर आपके सीपीयू और जीपीयू में काम बांटता है ताकि ग्राफिक्स और वीडियो स्मूद चलें। लेकिन अगर आपके सिस्टम में पुराने ग्राफिक्स ड्राइवर्स हैं, तो ये क्रोम को धीमा भी कर सकता है।क्या करें?
सेटिंग्स में जाएं जहां आपको सिस्टम का ऑप्शन दिखेगा। अब यहां पर 'यूज हार्डवेयर एक्सेलेरेशन व्हेन अवेलेबल' ऑप्शन को ऑफ कर दें। अब क्रोम को रिस्टार्ट करलें। अगर बाद में आप कभी सिस्टम अपग्रेड या ड्राइवर अपडेट करते हैं, तो इसे दोबारा ऑन भी कर सकते हैं।इन पांच आसान ट्रिक्स से आप अपने क्रोम की स्पीड और परफॉर्मेंस दोनों बढ़ा सकते हैं। अब आपको न तो नए ब्राउजर की जरूरत पड़ेगी और न ही कोई सिस्टम अपग्रेड करना पड़ेगा। बस ब्राउजर की थोड़ी सफाई, थोड़ी सी समझदारी से आपका क्रोम फिर से पहले जैसी रफ्तार से दौड़ पड़ेगा।