{"_id":"69105fc97185f37b2c080741","slug":"laptop-battery-tips-why-not-keep-laptop-always-on-charging-2025-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Laptop: क्या हर वक्त लैपटॉप चार्ज पर रखना सही है? जानिए क्यों ये आदत बिगाड़ सकती है बैटरी की हेल्थ","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Laptop: क्या हर वक्त लैपटॉप चार्ज पर रखना सही है? जानिए क्यों ये आदत बिगाड़ सकती है बैटरी की हेल्थ
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 09 Nov 2025 03:03 PM IST
सार
Laptop Charging Mistakes: बहुत से लोग अपने लैपटॉप को हमेशा चार्जिंग पर लगाए रखते हैं, ताकि बैटरी कभी खत्म न हो। लेकिन यही आदत बैटरी के लिए सबसे खतरनाक साबित हो सकती है। विशेषज्ञ बताते हैं कि लगातार चार्जिंग से लैपटॉप की बैटरी धीरे-धीरे कमजोर हो जाती है।
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
आज के डिजिटल दौर में लैपटॉप हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है। चाहे ऑफिस का प्रोजेक्ट पूरा करना हो, ऑनलाइन क्लास अटेंड करनी हो या वेब सीरीज देखनी हो, हर काम के लिए लैपटॉप का खूब इस्तेमाल होता है। कई लोग लैपटॉप को हर समय चार्जिंग पर लगाए रखते हैं। लेकिन क्या ऐसा करना सही है? जवाब है नहीं, और इसकी वजह जानना बेहद जरूरी है।
जब लैपटॉप लगातार चार्ज पर रहता है, तो 100% चार्ज होने के बाद भी बिजली की सप्लाई जारी रहती है। इससे बैटरी के अंदर का तापमान बढ़ता है और लिथियम-आयन सेल्स पर लगातार दबाव पड़ता है। धीरे-धीरे यह दबाव बैटरी की चार्जिंग क्षमता को कम कर देता है, जिससे बैकअप टाइम घटने लगता है। कुछ साल पुराना होते ही जो लैपटॉप पहले कई घंटे चलता था, वह अब कुछ ही घंटों में डिस्चार्ज होना शुरू हो जाता है।
क्या फुल चार्ज करने में है नुकसान?
टेक एक्सपर्ट्स के अनुसार, बैटरी को हमेशा 20% से 80% के बीच चार्ज रखना सबसे बेहतर होता है। अगर आप बार-बार इसे 100% तक चार्ज रखते हैं, तो इसका लाइफ साइकिल जल्दी खत्म हो जाता है। यानी बैटरी अपनी क्षमता खोने लगती है और कुछ ही साल में बदलने की नौबत आ जाती है।
ओवरहीटिंग से डैमेज होती है बैटरी
हमेशा चार्जिंग पर रखने से लैपटॉप लगातार गर्म रहता है जिससे उसकी परफॉर्मेंस कम होने लगती है। जब आप हैवी सॉफ्टवेयर चलाते हैं या गेम खेलते हैं, तो लैपटॉप तेजी से गर्म होता है। लगातार कई घंटों तक चार्जिंग लगी रहने पर तापमान और बढ़ जाता है, जिससे बैटरी, मदरबोर्ड और प्रोसेसर को नुकसान पहुंच सकता है।
क्या करें ताकि बैटरी लंबी चले?
अगर आप चाहते हैं कि आपका लैपटॉप स्मूद तरीके से काम करे, तो चार्जिंग की आदत में थोड़ा बदलाव लाना जरूरी है। कोशिश करें कि बैटरी 80% तक पहुंचने पर चार्जर निकाल दें और दोबारा तभी लगाएं जब चार्ज 20% से नीचे चला जाए। कई आधुनिक लैपटॉप्स में अब स्मार्ट चार्जिंग या बैटरी हेल्थ मोड जैसे फीचर भी मिलते हैं, जो अपने आप चार्जिंग को नियंत्रित कर लेते हैं और बैटरी को लंबे समय तक सुरक्षित रखते हैं।
Trending Videos
जब लैपटॉप लगातार चार्ज पर रहता है, तो 100% चार्ज होने के बाद भी बिजली की सप्लाई जारी रहती है। इससे बैटरी के अंदर का तापमान बढ़ता है और लिथियम-आयन सेल्स पर लगातार दबाव पड़ता है। धीरे-धीरे यह दबाव बैटरी की चार्जिंग क्षमता को कम कर देता है, जिससे बैकअप टाइम घटने लगता है। कुछ साल पुराना होते ही जो लैपटॉप पहले कई घंटे चलता था, वह अब कुछ ही घंटों में डिस्चार्ज होना शुरू हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या फुल चार्ज करने में है नुकसान?
टेक एक्सपर्ट्स के अनुसार, बैटरी को हमेशा 20% से 80% के बीच चार्ज रखना सबसे बेहतर होता है। अगर आप बार-बार इसे 100% तक चार्ज रखते हैं, तो इसका लाइफ साइकिल जल्दी खत्म हो जाता है। यानी बैटरी अपनी क्षमता खोने लगती है और कुछ ही साल में बदलने की नौबत आ जाती है।
ओवरहीटिंग से डैमेज होती है बैटरी
हमेशा चार्जिंग पर रखने से लैपटॉप लगातार गर्म रहता है जिससे उसकी परफॉर्मेंस कम होने लगती है। जब आप हैवी सॉफ्टवेयर चलाते हैं या गेम खेलते हैं, तो लैपटॉप तेजी से गर्म होता है। लगातार कई घंटों तक चार्जिंग लगी रहने पर तापमान और बढ़ जाता है, जिससे बैटरी, मदरबोर्ड और प्रोसेसर को नुकसान पहुंच सकता है।
क्या करें ताकि बैटरी लंबी चले?
अगर आप चाहते हैं कि आपका लैपटॉप स्मूद तरीके से काम करे, तो चार्जिंग की आदत में थोड़ा बदलाव लाना जरूरी है। कोशिश करें कि बैटरी 80% तक पहुंचने पर चार्जर निकाल दें और दोबारा तभी लगाएं जब चार्ज 20% से नीचे चला जाए। कई आधुनिक लैपटॉप्स में अब स्मार्ट चार्जिंग या बैटरी हेल्थ मोड जैसे फीचर भी मिलते हैं, जो अपने आप चार्जिंग को नियंत्रित कर लेते हैं और बैटरी को लंबे समय तक सुरक्षित रखते हैं।