सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   200 New Constables to Clear Traffic Jams on MG Road and Highways

UP: आगरा को मिलेंगे 200 नए सिपाही, एमजी रोड और हाईवे के चाैराहों पर होगी तैनाती, जाम से दिलाएंगे निजात

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 19 Sep 2025 10:12 AM IST
सार

आगरा में भीषण जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 200 नए सिपाही मिलेंगे। इनकी एक माह का ट्रेनिंग होगी, जिसके बाद इन्हें चाैराहों पर तैनात किया जाएगा। 

विज्ञापन
200 New Constables to Clear Traffic Jams on MG Road and Highways
यूपी पुलिस - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा की यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए जल्द ही यातायात पुलिस को 200 नए सिपाही मिलेंगे। इनकी तैनाती एमजी रोड और हाईवे के चाैराहों पर की जाएगी। नागरिक पुलिस से इच्छुक पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है। 1 महीने के प्रशिक्षण के बाद सिपाही ड्यूटी करेंगे। इससे पुलिसकर्मियों की संख्या में वृदि्ध हो जाएगी। जाम की समस्या होने पर बेहतर तरीके से यातायात संचालन किया जा सकेगा।


 

 मेट्रो के काम की वजह से एमजी रोड के साथ ही हाईवे पर बैरिकेडिंग की गई है। इससे जाम की समस्या बनी रहती है। चाैराहों पर पहले से ही कर्मचारियों की संख्या कम है। ज्यादातर पाॅइंट पर होमगार्ड ही नजर आते हैं। पीक आवर्स में वाहनों का दबाव बढ़ने पर समस्या बढ़ती है। वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। पिछले दिनों पुलिस आयुक्त ने एमजी रोड पर ई-रिक्शा और ऑटो के संचालन पर रोक लगा दी थी। इससे कुछ राहत मिली है। मगर अन्य चाैराहों पर समस्या बढ़ने लगी है। इन मार्गों पर ई-रिक्शा और ऑटो की संख्या बढ़ गई है।वर्तमान में आगरा कमिश्नरेट में यातायात पुलिस में 6 टीआई, 50 टीएसआई, 250 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल हैं। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन

आठ-आठ घंटे की 2 शिफ्ट में पुलिसकर्मी ड्यूटी करते हैं। इनमें सुबह 7 से 2 बजे और 2 से 9 बजे तक शिफ्ट रहती हैं। डीसीपी यातायात अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि एक शिफ्ट का समय आठ घंटे है। यातायात पुलिसकर्मियों की वीआईपी और अन्य ड्यूटी भी रहती है। ऐसे में वाहनों के दबाव के हिसाब से पुलिसकर्मी मार्ग पर तैनात नहीं हो पाते हैं। 200 नए सिपाही मिल रहे हैं। इनको नागरिक पुलिस से लिया जाएगा। सभी को तकरीबन 1 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद तैनाती मिल जाएगी।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed