{"_id":"6916b2ed234201d6250e11fb","slug":"agra-aligarh-buses-to-operate-from-tedhi-bagiya-foundry-nagar-instead-of-isbt-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: आगरा से अलीगढ़ की ओर जाने वाले यात्री ध्यान दें...आईएसबीटी से नहीं मिलेंगी बसें, फाउंड्री नगर जाना होगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आगरा से अलीगढ़ की ओर जाने वाले यात्री ध्यान दें...आईएसबीटी से नहीं मिलेंगी बसें, फाउंड्री नगर जाना होगा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 14 Nov 2025 10:11 AM IST
सार
आगरा-अलीगढ़ रूट के लिए बसें अब आईएसबीटी से नहीं मिलेंगी। इस रूट पर चलने वाली बसें फाउंड्री नगर से मिलेंगी। शहर में लगने वाले जाम से निपटने के लिए आगरा प्रशासन ने ये निर्णय लिया है।
विज्ञापन
बसें। फाइल फोटो।
विज्ञापन
विस्तार
आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर संचालित होने वाली बसें आईएसबीटी (इंटर-स्टेट बस टर्मिनल) की बजाए टेढ़ी बगिया फाउंड्री नगर सेटेलाइट बस स्टेशन से संचालित होंगी। शहर में बसों के आवागमन से लगने वाले जाम से निपटने के लिए आगरा प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
अलीगढ़ के अलावा मुरादाबाद, मेरठ व सहारनपुर क्षेत्र व उत्तराखंड परिवहन निगम की वाया अलीगढ़ होकर आने-जाने वाली सभी बसें भी टेढ़ी बगिया फाउंड्री नगर सेटेलाइट बस स्टेशन तक ही जाएंगी।
रोडवेज के अलीगढ़ परिक्षेत्र के प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि बसों के संचालन को लेकर संबंधित बसों के चालक-परिचालकों को अवगत करा दिया गया है। इसके लिए पाली वार रोडवेज कर्मचारियों की ड्यूटी भी निर्धारित कर दी गई है। जो बस स्टेशन पर मौजूद रहकर आगरा से अलीगढ़ व अलीगढ़ से आगरा जाने वाली बसों को रोककर यात्रियों को चढ़ाना-उतारना सुनिश्चित करेंगे।
हालांकि, इस निर्णय से आईएसबीटी सहित अन्य स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को न केवल दूसरे वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा, बल्कि अधिक किराया व समय भी खर्च करना होगा।
Trending Videos
अलीगढ़ के अलावा मुरादाबाद, मेरठ व सहारनपुर क्षेत्र व उत्तराखंड परिवहन निगम की वाया अलीगढ़ होकर आने-जाने वाली सभी बसें भी टेढ़ी बगिया फाउंड्री नगर सेटेलाइट बस स्टेशन तक ही जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोडवेज के अलीगढ़ परिक्षेत्र के प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि बसों के संचालन को लेकर संबंधित बसों के चालक-परिचालकों को अवगत करा दिया गया है। इसके लिए पाली वार रोडवेज कर्मचारियों की ड्यूटी भी निर्धारित कर दी गई है। जो बस स्टेशन पर मौजूद रहकर आगरा से अलीगढ़ व अलीगढ़ से आगरा जाने वाली बसों को रोककर यात्रियों को चढ़ाना-उतारना सुनिश्चित करेंगे।
हालांकि, इस निर्णय से आईएसबीटी सहित अन्य स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को न केवल दूसरे वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा, बल्कि अधिक किराया व समय भी खर्च करना होगा।